Wednesday, March 19, 2025 |
Home » सितम्बर में Life Insurance Companies का नया कारोबार प्रीमियम 14 प्रतिशत बढ़ा

सितम्बर में Life Insurance Companies का नया कारोबार प्रीमियम 14 प्रतिशत बढ़ा

by Business Remedies
0 comments
Life Insurance Council

बिजनेस रेमेडीज/नई दिल्ली। जीवन बीमा कंपनियों ने सितम्बर में नई पॉलिसी जारी कर कुल 35,020 करोड़ रुपये का प्रीमियम संग्रह किया जो सालाना आधार पर 14 प्रतिशत की वृद्धि है। उद्योग निकाय ‘Life Insurance Council’ की तरफ से जारी मासिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली। एक साल पहले इसी महीने में जीवन बीमा कंपनियों का नई पॉलिसी से प्रीमियम संग्रह 30,716 करोड़ रुपये रहा था। इसके साथ ही वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में नई पॉलिसी का प्रीमियम संग्रह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 1,58,377 करोड़ रुपये से 19 प्रतिशत बढक़र 1,89,214 करोड़ रुपये हो गया। व्यक्तिगत उपभोक्ताओं की तरफ से बीमा सुरक्षा की मांग मजबूत रहने से पिछले महीने नई पॉलिसियों में सालाना आधार पर 45.49 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस दौरान 32,17,880 नई पॉलिसियां जारी की गईं, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में 22,11,680 पॉलिसियां जारी हुई थीं। जीवन बीमा परिषद के आंकड़ों के मुताबिक, जीवन बीमा उद्योग में व्यक्तिगत एकल प्रीमियम सितम्बर में 13 प्रतिशत बढक़र 5,142 करोड़ रुपये रहा। इसमें सालाना आधार पर 14.99 प्रतिशत की वृद्धि हुई। देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी ने सितम्बर में 20,369 करोड़ रुपये का नया प्रीमियम जुटाया, जो 25 प्रतिशत की वृद्धि है। निजी क्षेत्र का कुल प्रीमियम 12 प्रतिशत बढक़र 73,664 करोड़ रुपये हो गया जबकि एक साल पहले इसी महीने में 65,734 करोड़ रुपये एकत्र किए गए थे।



You may also like

Leave a Comment

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH