Sunday, October 13, 2024 |
Home Education लीड गु्रप की टेकबुक भारत में छात्रों की पढ़ाई में बदलाव लाने के लिए है तैयार

लीड गु्रप की टेकबुक भारत में छात्रों की पढ़ाई में बदलाव लाने के लिए है तैयार

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/नई दिल्ली
भारत की सबसे बड़ी स्कूल एडटेक कंपनी, लीड ग्रुप ने आज टेकबुक लॉन्च करने की घोषणा की, जिसे पारंपरिक पाठ्यपुस्तक-आधारित शिक्षा में आमूल बदलाव लाने के लिए तैयार किया गया इंटेलीजेंट बुक है। टेकबुक आज स्कूली छात्रों की पठन-पाठन से जुड़ी चुनौतियों का समाधान करने के लिए तीन अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और एनसीएफ के अनुकूल पाठ्यक्रम लेकर आया है। लीड गु्रप के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी, सुमीत मेहता ने कहा कि सदियों से, पाठ्यपुस्तकों की कक्षा में पढ़ाई के लिहाज से महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जबकि एआई और एआर/वीआर ने दुनिया भर में उद्योगों में व्यक्तिगत जरूरत के अनुरूप मल्टी-मॉडल और गेमीफाइड अनुभवों की ओर बढऩे में मदद की है। हम अपने देश के भविष्य के लिए कुछ आगे का लेकर आए हैं। टेकबुक टेक्नोलॉजी, शिक्षाशास्त्र और पाठ्यक्रम पर किए गए सालों के शोध का एक क्रांतिकारी परिणाम है, और यह छात्रों के पठन-पाठन के तरीके को हमेशा के लिए बदल देगा। हमें उम्मीद है कि 2028 तक भारत के शीर्ष 5000 स्कूल टेकबुक को अपना लेंगे, जिससे देश भर की कक्षाओं में व्यक्तिगत आवश्यकताओं के अनुरूप संवादपरक पठन-पाठन आम बात बन जाएगी। टेकबुक आवश्यकताओं के अनुरूप संवादपरक पठन-पाठन का अनुभव पेश कर पारंपरिक पाठ्यपुस्तकों की सीमाओं को तोड़ता है। अलग-अलग समझ के स्तर वाली कक्षाओं में, टेकबुक हर छात्र के लिए निर्देश को व्यक्तिगत जरूरत के अनुरूप ढालता है। इसमें तीन महत्वपूर्ण विशेषताएं हैं:
ऑगमेंटेड रियलिटी : पारंपरिक 2डी पाठ्यपुस्तकें छात्रों की जटिल अवधारणाओं को समझने की क्षमता को सीमित करती हैं जबकि इन अवधारणाओं की प्रकृति आम तौर पर 3डी होती है। टेकबुक विज्ञान और गणित जैसे विषयों को एआरआई (ऑगमेंटेड रियलिटी इंस्ट्रक्टर) के साथ जीवंत बनाता है, जिससे छात्र 3डी तरीके से विषयों को सीख सकते हैं।
व्यक्तिगत जरूरत के अनुसार पढ़ाई करने का अनुभव : भाषा सीखने के लिए टेकबुक का आईआरए (इंडिपेंडेंट रीडिंग असिस्टेंट) व्यक्तिगत शिक्षक के रूप में काम करता है, जो छात्रों को किताबें पढक़र सुनाता है, साथ ही जब छात्र पढ़ते हैं तो वह उनके पठन के प्रवाह और उच्चारण पर वास्तविक समय की प्रतिक्रिया देता है।
व्यक्तिगत जरूरत के अनुरूप अभ्यास : पीआईई (पर्सनलाइज्ड इंटरैक्टिव एक्सरसाइज) के साथ, छात्रों को विभिन्न किस्म के एक्सरसाइज मिलते हैं जिन्हें अपनी जरूरत के अनुरूप ढाला जा सकता है। इसलिए छात्र अपनी गति से विषयों में महारत हासिल कर सकते हैं, जिससे वे मज़ेदार तरीके से निरंतर सीख सकते हैं। सुमीत ने कहा कि पहले साल में, टेकबुक देश के शीर्ष 400 इनोवेटर स्कूलों के लिए केवल आमंत्रण पर उपलब्ध होंगे।
लीड गु्रप की सह-संस्थापक और सह-मुख्य कार्यकारी, स्मिता देवरा ने कहा, कि पाठ्यपुस्तक को हाथ में लेकर-छूकर देखने के अनुभव को टेक्नोलॉजी की ताकत और गहन शोध वाली शैक्षणिक सामग्री के साथ जोडक़र, हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर छात्र को उच्च-गुणवत्ता, व्यक्तिगत शिक्षा तक पहुंच मिले जो वास्तव में उनकी शैक्षणिक यात्रा को आगे बढ़ाएगा।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH