Friday, April 18, 2025 |
Home » KIA India अप्रैल से वाहनों के दाम तीन प्रतिशत तक बढ़ाएगी

KIA India अप्रैल से वाहनों के दाम तीन प्रतिशत तक बढ़ाएगी

by Business Remedies
0 comments
Kia India will increase vehicle prices by up to three percent from April

बिजनेस रेमेडीज/नई दिल्ली। किआ इंडिया ने मंगलवार को कहा कि वह बढ़ती लागत के दबाव को कम करने के लिए अप्रैल से अपने वाहनों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की वृद्धि करेगी। वाहन विनिर्माता कंपनी ने बयान में कहा कि एक अप्रैल, 2025 से प्रभावी मूल्य वृद्धि, मुख्य रूप से सामग्रियों की बढ़ती कीमतों और आपूर्ति श्रृंखला से संबंधित लागत में वृद्धि के कारण है। किआ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री और विपणन) हरदीप सिंह बरार ने कहा, ‘‘अपने ग्राहकों को असाधारण मूल्य और गुणवत्ता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध एक ब्रांड के रूप में, हमने हमेशा प्रतिस्पर्धी कीमतों पर सर्वोत्तम वाहन पेश करने का प्रयास किया है।’’ हालांकि, बढ़ती लागत के कारण हम एक अप्रैल से सभी मॉडल के दाम में तीन प्रतिशत तक की वृद्धि करेंगे। बरार ने कहा, ‘‘हालांकि हम समझते हैं कि मूल्य समायोजन चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन यह निर्णय यह सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है कि हम उच्च गुणवत्ता वाले, तकनीकी रूप से उन्नत वाहन प्रदान करना जारी रख सकें, जिसकी हमारे ग्राहक किआ से अपेक्षा करते हैं।’’



You may also like

Leave a Comment

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH