49
जयपुर। पंजाब के मोहाली आधारित जोनजुआ एयर लिमिटेड का राइट्स इश्यू 1.24 गुना अभिदान के साथ बंद हुआ है। कंपनी ने 25,35,600 शेयर 15 रुपए प्रति शेयर के भाव पर जारी कर 380,34,000/- रुपए जुटाए हैं। राइट्स इश्यू 4 दिसंबर, 2024 को खुलकर 11 दिसंबर, 2024 को बंद हुआ। 15 रुपए प्रति के राइट्स शेयर प्राप्त करने के हकदार इक्विटी शेयरधारकों को निर्धारित करने के उद्देश्य से राइट्स इश्यू की रिकॉर्ड तिथि 29 नवंबर, 2024 निर्धारित की गई थी।