नई दिल्ली, 03 जनवरी, 2026 | Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) के हालिया जारी subscription आंकड़ों पर अपनी राय जाहिर करते हुए देश-दुनिया के analysts और brokerage houses ने अपनी रिपोर्ट्स में Reliance Jio को फिर से अव्वल बताया है। Brokerage houses की रिपोर्ट्स के मुताबिक नवंबर में Jio ने कुल wireless subscribers जोड़ने और active (VLR) users की तादाद में बढ़ोतरी के साथ, industry में शीर्ष स्थान हासिल किया है।
Jefferies, Morgan Stanley और Kotak जैसे analysts के अनुसार, Jio ने नवंबर 2025 में करीब 12 लाख नए subscribers जोड़े, जिससे वह लगातार नौवें महीने Bharti Airtel से आगे बना रहा। खास बात यह रही कि नवंबर में एकमात्र telecom company Jio रही, जिसके active subscribers बढ़े, जबकि अन्य कंपनियों को इस मोर्चे पर नुकसान उठाना पड़ा।
देश के 22 में से 17 telecom circles में Jio का VLR share बढ़ा। Jammu & Kashmir और Punjab में Jio की growth सबसे ज्यादा दर्ज की गई। Analysts के विश्लेषण के अनुसार, नवंबर में Jio का active VLR market share बढ़कर 43.7% हो गया, जो महीने-दर-महीने 25 basis points की बढ़त दिखाता है। वहीं, Airtel, Vodafone Idea और अन्य operators के market share में इस दौरान मामूली गिरावट देखी गई। बताते चलें कि VLR को telecom companies के ARPU से जोड़ कर देखा जाता है।
Home broadband सेगमेंट में भी Jio की बढ़त बरकरार रही। Kotak की रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर में कुल broadband net additions का लगभग 68% हिस्सा Jio के नाम रहा। Mobile broadband और Fixed Wireless Access (FWA) दोनों में Jio ने Airtel पर बढ़त बनाए रखी। Morgan Stanley के मुताबिक, 5G FWA और UBR सहित Fixed Wireless Access में Jio ने Airtel के मुकाबले लगभग ढाई गुना अधिक नए subscribers जोड़े हैं।

