Saturday, September 14, 2024
Home » कई समस्याओं से त्रस्त झोटवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र

कई समस्याओं से त्रस्त झोटवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र

क्षेत्र में अतिक्रमण व ट्रैफिक जाम बड़ी समस्या

by Business Remedies
0 comment
Jhotwara industrial area plagued with many problems

बिजऩेस रेमेडीज/जयपुर। गुलाबी नगर जयपुर के विकास के साथ ही शहर में उद्योगों की स्थापना के लिए रीको व सरकार ने मिलकर शहर में झोटवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना की। उद्यमियों को स्थानीय स्तर पर अपना उद्यम स्थापित करने की सहूलियत मिले। इसलिए सरकार ने जयपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना की। वर्तमान में झोटवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र अनदेखी के चलते अतिक्रमण का शिकार हो रहा है। अतिक्रमण की वजह से क्षेत्र में जगह-जगह जाम के हालात बन रहे हैं। इस कारण उद्यमियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही व्यापार प्रभावित होता है वह अलग है। पुराने औद्योगिक क्षेत्रों में सबसे बड़ी समस्या माल के आवागमन की है, यहां दिन में ट्रकों का आवागमन निषेध होता है, जिससे पूरा काम ठप हो जाता है। इस समस्या के समाधान के लिए पुराने औद्योगिक क्षेत्र में माल ढुलाई के लिए विशेष कॉरिडोर बनने चाहिए।

कमानी चौराहे पर रहते हैं जाम के हालात : क्षेत्र के सबसे व्यस्त चौराहे कमानी चौराहे पर अतिक्रमण की वजह से हमेशा जाम के हालात रहते हैं। इस मुख्य चौराहे पर ट्रैफिक की इतनी बुरी स्थिति है कि वाहन चालकों का निकलना भी मुश्किल है। इस बारे में सरकार व रीको को कई अवगत करा चुके हैं, ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। आज राजधानी जयपुर में हुई तेज बारिश से झोटवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र जलमग्न हो गया। चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा था। पानी की निकासी होने से हालात इतने बुरे थे कि लोगों का निकलना भी मुश्किल हो गया। क्षेत्र में कई जगह सडक़ें भी धंस गई। सडक़ पर चलते समय यह नहीं पता चल पा रहा था कि कहां सडक़ है और कहां गड्ढा।

नालियों व सीवरेज की सफाई नहीं: उद्यमियों ने बताया, औद्योगिक क्षेत्र में नालियों की सफाई नहीं होने से गंदगी से अटी पड़ी रहती है।
अभी बारिश का सीजन चल रहा है। ऐसे में सारा गंदा पानी सडक़ पर बह रहा है। रीको को इस पर ध्यान देना चाहिए। नालियों की समय-समय पर सफाई होनी चाहिए। जिससे उनमें कचरा जमा न हो। इसके अलावा अतिक्रमण भी बड़ी समस्या है। क्षेत्र में जगह—जगह थड़ी—ठेले वालों ने अतिक्रमण कर रखा है। इस कारण सडक़े बहुत छोटी हो गई और दिनभर जाम लगता रहता है।

क्षेत्र में सीवरेज लाइन नहीं है। इस कारण परेशानी होती है। मैला को टैंकर व ट्रैक्टर के माध्यम से खाली करना पड़ता है। सबसे पुराना औद्योगिक क्षेत्र है, लेकिन बावजूद इसके क्षेत्र में सीवरेज लाइन नहीं होना क्षेत्र के प्रति सरकार की उदासीनता को दर्शाता है। क्षेत्र में सीवरेज लाइन होना आधारभूत इंफ्रास्टक्चर में आता है, जो सभी उद्यमियों को मिलनी चाहिए। दूसरा क्षेत्र में जो पानी की लाइनें डली हुई हैं वे बहुत छोटी व पुरानी हो चुकी हैं। मजबूती नहीं होने से लाइनें जगह-जगह से टूट जाती हैं। इस कारण पानी बहुत धीरे-धीरे आता है। तीसरा कमानी चौराहे पर दिन में कई बार जाम लगता है। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। जिस समय नो एंट्री खुलती है, उस समय तो और भी बुरा हाल हो जाता है। क्षेत्र में रोड और रोड लाइटों की स्थिति खराब है। सरकार को इस पर भी ध्यान देना चाहिए। नालियां हैं साफ नहीं है। इनके अंदर काफी गंदगी भरी रहती है। इस कारण नालियों में बहने वाला गंदा पानी सड़क़ पर फैलता है। अंत में सबसे बड़ी समस्या अतिक्रमण की है। चौराहों पर थड़ी—ठेलों ने कब्जा कर रखा है। इससे आवागमन में परेशानी होती है।
—विनोद गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष, यूकोरी, पूर्व अध्यक्ष, झोटवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र, जयपुर और निदेशक, श्री कृष्णा रोलिंग मिल्स, झोटवाड़ा

सडक़, बिजली के खंभे व नालियां सभी की स्थिति दयनीय है। रीको चार्ज भी लेती है, बावजूद इसके नालियां कचरे से अटी पड़ी हैं। सडक़ का मेटीनेंस नहीं हो पाता। इस कारण सडक़ों पर गड्ढे पड़े हुए हैं। क्षेत्र में चोरियां भी बहुत ज्यादा होती हैं। सुबह तीन-चार बजे फैक्ट्रियों से लोहा चोरी हो जाता है। पुलिस में कई दफा इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से चोरों के हौंसले बुलंद हैं। इसके अलावा क्षेत्र में शराब और मांस-मछली खुलेआम बिकता है। इससे भी बड़ी परेशानी होती है।
– राजेश शर्मा, संस्थापक अध्यक्ष व संरक्षक, लघु उद्योग भारती, झोटवाड़ा इकाई, जयपुर

क्षेत्र की सडक़ें खराब हैं। क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम है नहीं। गटर लाइन है नहीं। इसके अलावा नो एंट्री का लफड़ा डाल रखा है वो अलग। जबकि पूरा क्षेत्र बाइपास से लगता हुआ है, लेकिन बावजूद इसके नो एंट्री है। क्षेत्र की सडक़ें छोटी हैं। इन पर भी अतिक्रमण है। इस कारण दिनभर क्षेत्र में जाम के हालात रहते हैं। कमानी तिराहे पर दिनभर जाम रहता है। चार दुकानदारों ने तिराहे को रोक कर रखा हुआ है। इस चौराहे पर इतना जबर्दस्त अतिक्रमण है कि दिनभर जाम रहता है। जबकि यह 200 फीट रोड स्वीकृत है, लेकिन प्रशासन की अनदेखी से ऐसे हालात बने हुए हैं।
कमल गांधी, जनरल मैनेजर, गांधी ब्रदर्स, झोटवाड़ा, जयपुर

झोटवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र में ड्रेनेज के लिए जो नालियां बना रखी हैं। वे काफी लंबे समय से साफ नहीं हुई हैं। नालियां पूरी तरह से चौक हैं, बारिश होगी तो पूरा पानी सडक़ पर बहता है। इससे उद्यमियों को आने-जाने में परेशानी होती है। सफाई कर्मचारी नालियों से कचरा निकाल कर वहीं डाल देते हैं। बाद में यही कचरा धीरे-धीरे से फिर से नालियों में चला जाता है। कमानी चौराहे पर 12 से 4 बजे तक प्रतिदिन जाम के चलते घमासान होता है। सरकार व रीको इस पर भी ध्यान दे।
– सुभाष आर्य, पूर्व सचिव, झोटवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र, जयपुर

क्षेत्र में जाम की समस्या काफी है। सडक़ें टूटी पड़ी रहती हैं। इससे उद्यमियों व आमजन को आवागमन में काफी परेशानी होती है। साथ ही क्षेत्र में पानी की निकासी के लिए बनाई गई नालियां की हालत भी काफी खराब है। नालियों की सफाई नहीं होती। अगर सफाई भी होती है तो कचरा को नाली के किनारे पर ही डाल दिया जाता है, जो धीरे-धीरे नालियों में चला जाता है। बारिश के सीजन में सडक़ों पर बारिश का पानी बहता है। इससे आवागमन में काफी परेशानी होती है। उद्यमियों रीको व सरकार को इस बारे में काफी बार लिख चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने से अभी तक समाधान नहीं निकला है। इसके अलावा कमानी चौराहे पर हमेशा ही जाम की स्थिति बनी रहती है। सरकार को कई बार अवगत करा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती।
– संजय अग्रवाल, पार्टनर, काइंड केयर, झोटवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र, जयपुर

क्षेत्र में बहुत समस्याएं हैं। क्षेत्र की नालियां गंदगी व कचरे से अटी पड़ी हैं। इस कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती। नालियों का पानी सडक़ पर फैलता रहता है। बारिश के दिनों में यह समस्या और बढ़ जाती है। इसके अलावा इंडस्ट्रियल एरिया में ट्रांसपोर्ट की गाडिय़ों की आने-जाने की समस्या है। कमानी चौराहे से एंट्री खुली हुई, लेकिन वहां जाम के हालात हमेशा बने रहते हैं। दूसरे सभी रास्तो से नो एंट्री है। औद्योगिक क्षेत्र में गाडिय़ां नहीं आएंगी-जाएंगी तो काम कैसे होगा। साथ ही क्षेत्र में साप्ताहिक हॉट बाजार लगता है, इससे जाम रहता है। क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगनी चाहिए। इससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
-गजानंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष, झोटवाड़ा औद्योगिक, क्षेत्र, जयपुर, व ऑनर, श्री कृष्णा मेटल इंडस्ट्रीज

You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH