Thursday, January 16, 2025 |
Home » रसायन विज्ञान में उभरते रुझानों पर JECRC University और Indian Cemical Society द्वारा 61वां एसीसी कॉन्फ्रेंस आयोजित

रसायन विज्ञान में उभरते रुझानों पर JECRC University और Indian Cemical Society द्वारा 61वां एसीसी कॉन्फ्रेंस आयोजित

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/जयपुर
इंडियन केमिकल सोसाइटी (आईसीएस) और जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के सहयोग से आयोजित 61वां एसीसी 2024 वार्षिक सम्मेलन ‘रसायन विज्ञान में उभरते रुझान’ भारतीय रसायन उद्योगों में क्रांति लाने के लिए विकसित भारत ञ्च 2024’ का आयोजन हुआ। इस तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस में दुनिया भर के शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं और उद्योग विशेषज्ञों को एक मंच पर लाकर नवीनतम अनुसंधान और प्रौद्योगिकी पर चर्चा करने का अवसर मिलेगा। यह कॉन्फ्रेंस 19 दिसंबर से 21 दिसंबर 2024 तक जेईसीआरसी विश्वविद्यालय में आयोजित होगी। इसमें 300 से अधिक प्रमुख वक्ताओं ने भाग लिया हैं, जो आधुनिक समस्याओं के समाधान के लिए अंत:विषय सहयोग और उभरती प्रौद्योगिकियों के महत्व पर जोर देंगे।
कॉफ्रेंस के दौरान, इंडियन केमिकल सोसाइटी के अध्यक्ष प्रो. जी.डी. यादव ने रसायन विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले वैज्ञानिकों को सम्मानित किया। पुरस्कारों में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, आचार्य पी.सी. रॉय मेमोरियल अवॉर्ड, और आचार्य जे.सी. घोष मेमोरियल अवॉर्ड शामिल थे। जेईसीआरसी फाउंडेशन के अध्यक्ष ओ.पी. अग्रवाल ने इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों और वैज्ञानिकों का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह के सम्मेलन शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों के लिए अत्यंत मूल्यवान हैं। रसायन विज्ञान के क्षेत्र में वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं के महत्वपूर्ण योगदान ने हमारे समाज को आगे बढ़ाने में मदद की है। यह कॉन्फ्रेंस शोध और नवाचार के प्रति समर्पण को बढ़ावा देने के लिए एक प्रेरणादायक मंच साबित होगा और रसायन विज्ञान के क्षेत्र में नई दिशाओं का मार्ग प्रशस्त करेगा।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH