Saturday, March 22, 2025 |
Home » Itcons-e-Solutions Limited को मानकीकरण निदेशालय, रक्षा उत्पादन विभाग, रक्षा मंत्रालय से 5.71 लाख रुपए का ऑर्डर मिला

Itcons-e-Solutions Limited को मानकीकरण निदेशालय, रक्षा उत्पादन विभाग, रक्षा मंत्रालय से 5.71 लाख रुपए का ऑर्डर मिला

by Business Remedies
0 comments
Itcons-e-Solutions Limited

जयपुर। नई दिल्ली आधारित Itcons-e-Solutions Limited ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि कंपनी को मानकीकरण निदेशालय, रक्षा उत्पादन विभाग, रक्षा मंत्रालय द्वारा 1 वर्ष की अवधि के लिए संविदात्मक आधार पर जनशक्ति सेवाएं प्रदान करने के लिए नया कार्य आदेश दिया गया है। ऑर्डर का मूल्य सभी करों सहित INR 5,71,223.64/- (पांच लाख इकहत्तर हजार दो सौ तेईस चौसठ पैसे मात्र) है।

यह करती है कंपनी: Itcons-e-Solutions Limitedह्यूमन रिसोर्स सर्विसेज देने का काम करती है। कंपनी मुख्य रूप से संगठित क्षेत्र में सार्वजनिक और निजी दोनों संगठनों को अपनी सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी द्वारा मुख्य रूप से दो प्रकार की सेवाएं दी जा रही है। 1. मेनपावर सप्लाई/रिकू्रटमेंट सर्विस 2. मेनपावर सोर्सिंग/ स्टाफिंग सर्विसेज निगमन के बाद से ‘इटकोंस ई-सॉल्यूशंस लिमिटेड’ अनुबंधित कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में कर्मचारियों की टीम बन गई है। कंपनी स्टाफिंग और भर्ती, सूचना प्रौद्योगिकी, एफएमसीजी, खाद्य आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अपनी विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान करती है। इटकोंस ई-सॉल्यूशंस लिमिटेड अपनी सेवाओं की पेशकश को विकसित कर रही है ताकि अपने ग्राहकों को कंपनी की सेवाओं के माध्यम से उनकी एंड-टू-एंड एचआर जरूरतों का समर्थन किया जा सके। कंपनी की सेवाओं की श्रेणी को निम्नलिखित व्यवसायों के अंतर्गत विभाजित किया गया है: 1. आईटी स्टाफिंग 2. जनरल स्टाफिंग 3. री-बेजिंग 4. रिक्रूटमेंट प्रोसेस आउटसोर्सिंग 5. पास थ्रो सर्विसेज 6. पेरोल सर्विसेज 7. मैनेज्ड आईटी सर्विसेज 8. प्रोडक्ट इंस्टॉलेशन एवं सर्विसिंग सॉल्यूशन 9. परमानेंट हायरिंग कंपनी ने गत 15 वर्षों में बड़ी संख्या में लोगों को काम दिलवाया है। कंपनी को मूल रूप से आईटी स्टॉफिंग से ऑर्डर मिल रहे हैं। कंपनी द्वारा विप्रो, एलटीटाई माईंडट्री, टीवीएसई, इनफिनाइट सॉल्यूशंस, एचसीएल इत्यादि प्रमुख कंपनियों को सर्विस प्रदान की जा रही है। कंपनी को अच्छी सर्विस देने पर ग्राहक कंपनियों से नियमित रूप से ऑर्डर मिल रहे हैं।

वित्त वर्ष 2025 में आईटी स्टॉफिंग के साथ नोन-आईटी स्टॉफिंग पर कंपनी का फोकस रहेगा। कंपनी को उम्मीद है कि पूर्व ग्राहकों से कंपनी को नियमित ऑर्डर मिलने के साथ नये ग्राहकों को भी कंपनी अपने पोर्टफोलियो में जोडऩे में सक्षम होगी। कंपनी प्रबंधन के अनुसार वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी की ऑर्डर बुक हैल्थी रहने वाली है।

कंपनी की भावी योजना सोलर पावर सेक्टर में प्रवेश करके कारोबार को डायवर्सिफाई करने की है। कंपनी पूरे भारत में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रही है और कंपनी ने राष्ट्रीय स्तर पर कारोबार फैलाने के लिए हर राज्य में संपर्क केंद्र स्थापित करने शुरू कर दिए हैं। कंपनी की योजना स्टाफिंग सर्विसेज देने वाली कंपनियों को रणनीतिक रूप से अधिग्रहित करने की है।



You may also like

Leave a Comment

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH