Saturday, December 13, 2025 |
Home » भारत और अमेरिका मिलकर राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए स्थापित करेंगे Semiconductor Fabrication Plant

भारत और अमेरिका मिलकर राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए स्थापित करेंगे Semiconductor Fabrication Plant

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज/ वाशिंगटन (आईएएनएस)। भारत और अमेरिका साथ मिलकर एक नया semiconductor fabrication plant स्थापित करेंगे। दोनों देशों द्वारा इसे ‘शक्ति’ नाम दिया गया है। यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए लगाया जाने वाला पहला फैब है। President of America Joe Biden और Prime Minister Narendra Modi की ओर से इस नए semiconductor plant की स्थापना के लिए agreement किया गया।

इस semiconductor fabrication में Advanced Sensing, Communication, National Security के लिए पावर इलेक्ट्रॉनिक्स, अगली पीढ़ी के टेलीकम्यूनिकेशन और ग्रीन एनर्जी एप्लीकेशन पर फोकस किया जाएगा। इस फैब यूनिट के लिए भारत सेमीकंडक्टर, 3आरडीआईटेक और यूएस स्पेस फोर्स के बीच साझेदारी हुई है। नया semiconductor plant उत्तर प्रदेश में लगाए जाने की संभावना है और आधुनिक वारफेयर के तहत आने वाले एडवांस सेंसिंग, कम्युनिकेशन, हाई-वॉल्टेज पावर इलेक्ट्रॉनिक्स इस प्लांट के मुख्य फोकस एरिया होंगे। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने GlobalFoundries (GF) द्वारा कोलकाता में GF Kolkata Power Center के निर्माण सहित मजबूत, सुरक्षित और टिकाऊ semiconductor आपूर्ति श्रृंखला की सुविधा के लिए संयुक्त प्रयासों की भी सराहना की, जो चिप निर्माण में रिसर्च और डेवलपमेंट में पारस्परिक रूप से लाभकारी संबंधों को बढ़ाएगा। जीएफ की ओर से भारत के साथ लंबी अवधि की Cross-Border Manufacturing and Technology Partnership की संभावनाओं को तलाशा जा रहा है, जिससे दोनों देशों में उच्च-गुणवत्ता वाली नौकरियां पैदा हो।

दोनों देशों ने उद्योगों द्वारा अमेरिकी, भारतीय और International Automotive बाजारों के लिए सुरक्षित, संरक्षित और मजबूत आपूर्ति श्रृंखला बनाने के लिए उठाए जा रहे कदमों का भी स्वागत किया, जिसमें फोर्ड मोटर कंपनी द्वारा वैश्विक बाजारों में भारत से निर्यात के लिए अपने चेन्नई संयंत्र का उपयोग करने के लिए आशय पत्र प्रस्तुत (एलओआई) करना भी शामिल है। भारत सरकार की ओर से सेमीकंडक्टर सेक्टर पर खास ध्यान दिया जा रहा है। फिलहाल भारत में 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से पांच semiconductor plant बन रहे हैं।



You may also like

Leave a Comment