Tuesday, February 11, 2025 |
Home » आईएनए सोलर ने मनाया लोहड़ी फेस्टिवल

आईएनए सोलर ने मनाया लोहड़ी फेस्टिवल

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। राजस्थान की प्रतिष्ठित सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी इन्सोलेशन एनर्जी लिमिटेड (आईएनए सोलर) ने फसल पकने की शुरुआत और कृषक समुदाय को समर्पित लोहड़ी का त्यौहार उत्साह के साथ मनाया। यह उत्सव देश की विवधताओं में एकता को दिखाता है। कार्यक्रम में आईएनए सोलर के चेयरमैन मनीष गुप्ता, मैनेजिंग डायरेक्टर विकास जैन एवं सभी कर्मचारीगण अपने परिवार के साथ उपस्थित रहे।
इस मौके पर सभी लोगों ने पारंपारिक रूप से अग्नि के चारों ओर नाचते-गाते हुए त्यौहार की खुशी का आनंद लिया। कार्यक्रम में चेयरमैन मनीष गुप्ता, मैनेजिंग डायरेक्टर विकास जैन ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोहड़ी हमारे देश की एकता और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH