Monday, February 17, 2025 |
Home » रॉयल ऑर्किड होटल्स ने जयपुर में शुरू किया अपना 5वां होटल ‘रेजेन्टा प्लेस’

रॉयल ऑर्किड होटल्स ने जयपुर में शुरू किया अपना 5वां होटल ‘रेजेन्टा प्लेस’

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। देश की अग्रणी हॉस्पिटैलिटी चेन रॉयल ऑर्किड होटल्स लिमिटेड (आरओएचएल) ने जयपुर में अपना 5वाँ होटल ‘रेजेन्टा प्लेस जयपुर’ शुरू करने की घोषणा की है। आरओएचएल का राजस्थान में यह 10वाँ होटल है। नई पहचान और डिजाइन के साथ रेजेन्टा प्लेस जयपुर अपने जीवंत सोशल स्पेस, अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और विचित्र सजावट के कारण मिड मार्केट में उत्कृष्ट स्थान बना पाएगा।
रॉयल ऑर्किड होटल्स के प्रेसिडेंट अर्जुन बालजी ने कहा कि रेजेन्टा प्लेस के लिए एक अलग वैल्यू आइडेंटिटी बनाकर हम बेहद खुश हैं। हमारी प्रॉपर्टीज के पोर्टफोलियो में मालिकों और मेहमानों दोनों के लिए ही इससे एक स्पष्ट अलग पहचान बन पाएगी। आधुनिक सौंदर्य और स्थानीय डिजाइन पर फोकस कर हम एक ऐसा ब्रांड तैयार करना चाहते हैं जो माइक्रो मार्केट के लिए उपयुक्त हो। हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में हम इसे सभी रेजेन्टा प्लेसेज में लागू कर सकेंगे, ताकि वे युवा और नए जमाने के यात्रियों को नया और जीवंत स्थान उपलब्ध करवाने के अपने व्यापक विजन पर खरा उत सकें।
बालजी ने आगे कहा कि हमारी नई होटल प्रोपर्टी लगातार नवाचार और इंडस्ट्री में प्रासंगिक बने रहने के प्रति हमारे समपर्ण का प्रमाण है। निकट भविष्य में ट्रेवल एंड हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री 21वीं सदी में जन्मी पीढ़ी (जेन ज़ी और मिलेनियल्स) के अनुभव से काफी अधिक प्रभावित होगी। हालांकि भारतीय हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के मध्य स्तरीय सेग्मेंट में सेवाएं संतोषजनक नहीं हैं। रेजेन्टा प्लेस की रीब्रांडिंग का उद्देश्य युवा भारतीय यात्रियों के लिए उनकी आकांक्षाओं और बजट को ध्यान में रखते हुए गुणवत्ता से बिना समझौता किए ठहरने के लिए एक अलग ब्रांड तैयार करना है।
चालीस कमरों वाले इस होटल में आवास व्यवस्था को सोच-समझकर फंक्शनल सुविधाओं के साथ सुसज्जित किया गया है और इसे समकालीन लेकिन विचित्र लुक दिया गया है। युवा और अधिक उत्साही यात्रियों की विशिष्ट जरूरतों को पूरा करने के लिए होटल ने अपनी सेवाओं और सुविधाओं को बेहतर बनाया है। पूरे दिन खुले रहने वाले ‘पिन्क्सकैफे’ को मेहमानों के लिए तीसरे स्पेस के रूप में डिजाइन किया गया है, जिसमें चौबीसों घंटे छोटे-छोटे मजेदार खाने-पीने की व्यवस्था है और साथ ही काम करने और भोजन करने के लिए भी जगह है। एक शानदार रूफटॉप बार ‘कैट्स बार’ है जो मेहमानों को राजाओं की धरती पर तनाव मुक्?त वातारण में आराम करने और सुनहरे क्षितिज पर शहर का मनोरम दृश्य देखने का अवसर देता है। यह स्थान शाम के समय एक बिल्कुल नए स्वरूप में परिवर्तित होकर एक शानदार सूर्यास्त स्थल में बदल जाता है, जिससे यह एक शानदार पृष्ठभूमि के सामने सामाजिक मेलजोल और तल्लीनता के लिए एक आकर्षक केन्द्र बन जाता है। इसके अलावा, होटल में अत्याधुनिक वेलनेस सेंटर और जि़म भी है। साथ ही आरओएचएल का का नया रीजेंट्स रिवार्ड्स प्रोग्राम भी इस होटल में अच्छी तरह से लागू है, जिसमें सदस्यों के लिए कई शानदार लाभ जैसे कि केवल सदस्य दरें, दिन के दौरान कई फ्री एक्सपीरियंस आदि वैल्यू एडिशंस शामिल हैं।
जयपुर अपनी मनमोहक संस्कृति और ऐतिहासिक वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है और हाल के वर्षों में यहां पर्यटन और ढांचागत सुविधाओं के विकास दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। यह शहर अपनी स्थापत्य कला की भव्यता, बेजोड़ हस्तशिल्प और प्राकृतिक सौंदर्य के साथ ही वस्त्र, रत्न-आभूषण और पर्यटन जैसे उद्योगों से संचालित समृद्ध अर्थव्यवस्था के कारण भारत में एक सर्वोत्कृष्ट पर्यटन स्थल है। भव्य मानसिंह पैलेस, शांत मान सागर झील, विस्तृत जगदीश मंदिर और ऐतिहासिक पुराने शहर के जीवंत बाजार सबसे प्रसिद्ध पर्यटक आकर्षणों में शामिल हैं।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH