Saturday, January 3, 2026 |
Home » दिसम्बर में जीएसटी संग्रह सालाना आधार पर 6.1 प्रतिशत बढक़र 1.74 लाख करोड़ रुपए रहा

दिसम्बर में जीएसटी संग्रह सालाना आधार पर 6.1 प्रतिशत बढक़र 1.74 लाख करोड़ रुपए रहा

by Business Remedies
0 comments

Business Remedies/नई दिल्ली (IANS)। वस्तु एवं सेवा कर (GST) संग्रह दिसम्बर 2025 में सालाना आधार पर 6.1 प्रतिशत बढ़कर 1,74,500 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 1,64,556 करोड़ रुपये था। यह जानकारी सरकार की ओर से गुरुवार को साझा की गई।

आंकड़ों के अनुसार, दिसम्बर 2025 में Central GST (CGST) संग्रह बढ़कर 34,289 करोड़ रुपये रहा, जबकि State GST (SGST) संग्रह 41,368 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। इसी अवधि में Integrated GST (IGST) संग्रह बढ़कर 98,894 करोड़ रुपये हो गया।

सरकार ने दिसम्बर महीने में कुल 28,980 करोड़ रुपये के GST refunds जारी किए, जिसमें सालाना आधार पर 31 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। रिफंड के बाद Net GST collection लगभग 1.45 लाख करोड़ रुपये रहा।

इसके अलावा, सरकार ने GST Compensation Cess के माध्यम से 4,551 करोड़ रुपये जुटाए। यह उपकर संपूर्ण ऋण और ब्याज देनदारियों के निपटान तक एक अस्थायी व्यवस्था के रूप में लागू है। पूरे वर्ष के दौरान compensation cess संग्रह 88,385 करोड़ रुपये रहा, जबकि वर्ष 2024 में यह 1.1 लाख करोड़ रुपये था।

गौरतलब है कि GST compensation cess को मूल रूप से जून 2022 तक पांच वर्षों के लिए लागू किया गया था, लेकिन कोविड-काल के दौरान राज्यों को दिए गए केंद्र सरकार के ऋणों की चुकौती के लिए इसे मार्च 2026 तक बढ़ा दिया गया था। नए GST ढांचे में इस क्षतिपूर्ति उपकर को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है, जबकि लग्जरी वस्तुओं पर 40 प्रतिशत का टैक्स लागू है।

वित्त वर्ष 2025 की अप्रैल-दिसम्बर अवधि में GST संग्रह सालाना आधार पर 8.6 प्रतिशत बढ़कर 16.5 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 15.19 लाख करोड़ रुपये था।

मासिक आंकड़ों की बात करें तो नवंबर 2025 में GST संग्रह 1,70,276 करोड़ रुपये रहा, जिसमें सालाना आधार पर 0.7 प्रतिशत की मामूली वृद्धि दर्ज की गई थी। वहीं, त्योहारी बिक्री के चलते अक्टूबर 2025 में GST संग्रह 1,95,936 करोड़ रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया था।



You may also like

Leave a Comment