Thursday, September 11, 2025 |
Home » प्रदेशभर में गांव चलो अभियान 18 सितम्बर से, हर ग्राम पंचायत पर लगेगा शिविर

प्रदेशभर में गांव चलो अभियान 18 सितम्बर से, हर ग्राम पंचायत पर लगेगा शिविर

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। प्रदेश में 18 सितम्बर से गांव चलो अभियान का शुभारंभ होगा। इसके तहत राज्य की हर ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन होगा। अभियान तब तक चलेगा जब तक प्रत्येक पंचायत समिति क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित नहीं होते। अभियान की सम्पूर्ण जिम्मेदारी कलैक्टर की होगी। प्रमुख शासन सचिव दिनेश कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को शिविर आयोजित होंगे। प्रत्येक दिन दो ग्राम पंचायतों में आयोजन होगा। एक ही पंचायत समिति की नजदीकी पंचायतों को एक ही तिथि में शामिल किया जाएगा। शिविर का समय सुबह 10 से शाम 5 बजे तक रहेगा।
शिविर का स्थान और व्यवस्थाएं: पंचायत भवन, स्कूल भवन या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर शिविर आयोजित होंगे। ग्रामीणों के लिए पेयजल, मेज-कुर्सी, दरियां आदि की व्यवस्था रहेगी। इस समन्वय का कार्य विकास अधिकारी या उनके प्रतिनिधि की ओर से किया जाएगा। शिविर से पहले अग्रिम दल गठित कर आवश्यक औपचारिकताएं करेगा। जिन मामलों में तथ्यपरक सूचना चाहिए, उनकी प्रारंभिक कार्यवाही पहले ही की जाएगी। शिविर आयोजन से पूर्व कलक्टर राजस्व व संबंधित विभागों की बैठक 10 सितंबर तक करेंगे। 12 सितंबर तक शिविर कार्ययोजना पोर्टल पर अपलोड होगी।



You may also like

Leave a Comment