बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) ने राइजिंग राजस्थान-विकसित राजस्थान विषय पर समीक्षा की। फोर्टी की ओर से जानकारी दी गई है कि फोर्टी की देश-विदेश में फैली शाखाओं के सदस्य राइजिंग राजस्थान में करीब 70 हजार करोड़ के एमओयू कर चुके हैं। फोर्टी के सभी सदस्यों ने राजस्थान में 1 लाख करोड़ के एमओयू का लक्ष्य तय किया है। फोर्टी ने चार सदस्यीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट एमओयू मॉनिटरिंग कमेटी (एफआरआरआईएमएमसी) का भी गठन किया है। इसमें मुख्य सचिव गिरधारी खंडेलवाल, वुमन विंग की महासचिव ललिता कुच्छल, एक्सपो कमेटी चेयरमैन प्रशांत शर्मा और यूथ विंग महासचिव गौरव मोदी शामिल हैं। यह कमेटी एमओयू को निवेश के धरातल पर लाने के लिए सरकार और निवेशक के बीच समन्वय का काम करेगी।
![](https://www.businessremedies.com/wp-content/uploads/2024/09/Digital-Marketing-Social-Media-and-Instagram-Post-1-2-1.png)