बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। विधानसभा अध्य्क्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर शहर की पेयजल समस्या के सम्पूर्ण समाधान के लिए निरंतर संकल्पबद्ध होकर काम किया जा रहा है। सैंकड़ों करोड़ रूपए के कामों की घोषणा बजट में की गई है। राज्य सरकार की ईआरसीपी योजना से अजमेर के फॉयसागर को भी जोड़ा जाएगा। इससे पेयजल की उपलब्धता का स्थायी रूप से समाधान हो जाएगा। इसके साथ ही नई पाइपलाइन और अन्य उपाय भी किए जा रहे है।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर में फॉयसागर झील पर उच्च क्षमता के नए पंपों का शुभारम्भ किया। अजमेर शहर की पेयजल व्यवस्था को और गति देने के लिए 66 लाख की लागत से फॉयसागर के पास यह पम्प लगाए गए हैं। इसके तहत 25 एच पी के दो पंप सेट फॉयसागर झील व 30 एच पी के दो पंप सेट आनासागर पम्प हाऊस पर लगाए गए। इससे 15 जोन में पानी की सप्लाई में सुधार होगा।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए देवनानी ने कहा कि अजमेर शहर की जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार के लिए संकल्प लेकर काम किया जा रहा है। हाल ही राज्य बजट में जिले के लिए कई अहम घोषणाएं की गई हैं। इसके तहत नसीराबाद से अजमेर के नौसर तक नई पाइप लाइन डाली जाएगी। अब तक अंतिम छोर के कारण परेशानी झेलने वाला अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा अब सीधा बीसलपुर से जुड़ेगा और अंतिम छोर के कारण होने वाली प्रेशर व कम जलापूर्ति की समस्या समाप्त हो जाएगी। इसके साथ ही अजमेर उत्तर में कोटड़ा, वैशाली एवं लोहागल में तीन ब?े स्टोरेज टैंक भी बनेंगे। पानी के स्टोरेज की समस्या भी समाप्त हो जाएगी।
ईआरसीपी से जोड़ी जाएगी फॉयसागर झील : विधानसभा अध्यक्ष देवनानी
33