बिजनेस रेमेडीज/जयपुर। तमिलनाडु के पौनामल्लई आधारित ‘Emerald Tyre Manufacturers Limited’ “GRECKSTE” ब्रांडनेम से कई प्रकार के टायर का निर्माण एवं आपूर्ति करने वाली प्रमुख कंपनी है। कंपनी द्वारा कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की पूर्ति हेतु एनएसई इमर्ज प्लेटफार्म पर आईपीओ लाया जा रहा है। कंपनी का आईपीओ आज खुलकर 9 दिसम्बर को बंद होगा।
यह करती है कंपनी: 2002 में निगमित, Emerald Tyre Manufacturers Limited टायरों की एक विस्तृत श्रृंखला के निर्माण, आपूर्ति और सर्विसिंग में माहिर है। कंपनी अपने उत्पाद “GRECKSTE” ब्रांड नाम के तहत पेश करती है। एमराल्ड टायर के उत्पादों में सॉलिड रेजिलिएंट टायर, प्रेस बैंड, औद्योगिक पेनुमेटिक टायर और ब्यूटाइल ट्यूब और फ्लैप एवं व्हील रिम्स शामिल हैं। कंपनी के उत्पादों को यूके के अलावा संयुक्त राज्य अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, रूस और बेल्जियम, जर्मनी, नीदरलैंड, हंग्री, पुर्तगाल, इटली, डेनमार्क पोलैंड जैसे प्रमुख यूरोपीय देशों सहित वैश्विक बाजारों में निर्यात किया जा रहा है।
वित्तीय प्रदर्शन: वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने 134.69 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 4.84 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ, वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने 167.98 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 8.92 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ और वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 171.96 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 12.14 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वित्त वर्ष 2025 में 31 जुलाई 2024 को समाप्त अवधि में कंपनी ने 64.92 करोड़ रुपए का राजस्व और 4.13 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है।
वित्तीय परिणामों से स्पष्ट है कि कंपनी अच्छे मार्जिन पर कारोबार कर रही है। 2025 में 31 जुलाई 2024 को समाप्त अवधि में कंपनी का कर पश्चात शुद्ध लाभ मार्जिन 7.16 फीसदी दर्ज किया गया है।
वार्षिक ईपीएस 8.44 रुपए के आधार पर कंपनी का आईपीओ 11.25 के पीई मल्टीपल पर आ रहा है। वित्त वर्ष 2025 में 31 जुलाई 2024 को समाप्त अवधि तक कंपनी की असेट्स 181.90 करोड़ रुपए, नेटवर्थ 58.13 करोड़ रुपए, रिजर्व एंड सरप्लस 43.64 करोड़ रुपए और कुल कर्ज 87.50 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है। कंपनी का कर्ज इक्विटी रेश्यो 1.61 फीसदी है। इस आधार पर कहा जा सकता है कि कंपनी पर कर्ज़ भार अधिक नहीं है।
आईपीओ की जानकारी: ‘Emerald Tyre Manufacturers Limited’ एनएसई इमर्ज प्लेटफार्म पर आज खुलकर 9 दिसंबर 2024 को बंद होगा। कंपनी द्वारा बुक बिल्ट इश्यू प्रणाली से 10 रुपए फेसवैल्यू के 5185200 शेयर 90 रुपए से 95 रुपए प्रति शेयर के भाव पर जारी कर 49.26 करोड़ रुपए जुटाए जा रहे हैं।
इनमें से 199200 शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल के माध्यम से की जा रही है और निवेशक इसके जरिए 1.89 करोड़ रुपए हासिल किए जाएंगे। आईपीओ का मार्केट लॉट साइज 1200 शेयरों का है। आईपीओ का प्रबंधन प्रमुख लीड मैनेजर कंपनी जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
नोट: यह लेख निवेश सलाह नहीं है।
![](https://www.businessremedies.com/wp-content/uploads/2024/09/Digital-Marketing-Social-Media-and-Instagram-Post-1-2-1.png)