Friday, January 24, 2025 |
Home » India में पिछले तीन वर्षों में चार गुना हुई Digital Payments की संख्या

India में पिछले तीन वर्षों में चार गुना हुई Digital Payments की संख्या

by Business Remedies
0 comments
The number of digital payments in India has quadrupled in the last three years

बिजनेस रेमेडीज/नई दिल्ली(आईएएनएस)। भारत में पिछले तीन वर्षों में मासिक रियल-टाइम भुगतान में चार गुना की बढ़ोतरी हुई है और लेनदेन की संख्या 2.6 अरब से बढक़र 13.3 अरब हो गई है। BCG-QED Investors की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया कि directory and QR Code in Real-Time Payment Infrastructure की उपलब्धता इनोवेशन को बढ़ाने में काफी महत्वपूर्ण है। ये रिपोर्ट 60 ग्लोबल फिनटेक सीईओ और निवेशकों के इंटरव्यू से मिली जानकारी के आधार पर तैयार की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत की इस उपलब्धि में digital public infrastructure और सरकार की काफी अहम भूमिका है। भारत सरकार की ओर से हाल ही में fintech को KYC और co-lending के लिए standard का स्पष्टीकरण देने को लेकर notification  जारी किया गया है। ठीक इसी प्रकार की गाइडलाइन अमेरिका के Consumer Financial Protection Bureau  की ओर से डोड-फ्रैंक अधिनियम की धारा 1033 के तहत तैयार किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य ग्राहकों को उनके वित्तीय डेटा पर नियंत्रण और इसे एक्सेस और साझा करने का अधिकार देकर उन्हें सशक्त बनाना है। भारत के DPI stack में सरकार द्वारा निर्धारित तीन लेयर्स हैं। जो निजी इनोवेशन को बढ़ावा देते हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले कुछ वर्षों में कई चुनौतियों का सामना करने के बाद भी fintech industry में विकास की काफी संभावनाएं हैं।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH