Saturday, September 14, 2024
Home » IFFCO-TOKYO GIC ने व्यक्तिगत दायित्व और दावों से निदेशकों और KMP को सुरक्षा के लिए खास Insurance Policy Launch की

IFFCO-TOKYO GIC ने व्यक्तिगत दायित्व और दावों से निदेशकों और KMP को सुरक्षा के लिए खास Insurance Policy Launch की

by Business Remedies
0 comment

बिजनेस रेमेडीज/नई दिल्ली। Indian Farmers Fertilizer Co-operative (IFFCO) और Japan के Tokyo Marine Group के संयुक्त उपक्रम IFFCO-Tokio General Insurance Company ने निदेशकों और प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिकों (KMPG) के लिए एक नई बीमा पॉलिसी लांच की है, जिससे व्यक्तिगत रूप से भी लिया जा सकता है। यह पॉलिसी उन कानूनी बचाव के खर्चों, मुकदमेबाजी के व्यय और मुआवजों को कवर करती है, जिनका कंपनी के निदेशकों या केएमपीज को निदेशकीय, प्रबंधकीय या पर्यवेक्षी (सुपरवाइजरी) भूमिका अदा करते हुए उनके खिलाफ लगे आरोपों के कारण सामना करना पड़ सकता है। यह Product Corporate Policy में कवर न होने वाले बिजनेस मालिकों और कंपनियों के केएमपी द्वारा महसूस की जाने वाली रिक्तता कोभरती है और उन्हें एक उपयुक्त समाधान उपलब्ध कराती है।

डायरेक्टर्स एंड की पर्सनल इंश्योरेंस जोखिम प्रबंधन का एक अत्यंत आवश्यक साधन (risk management tools) उपलब्ध कराती है, जो कंपनी के निदेशकों और केएमपीज की व्यक्तिगत धन-संपदा (वेल्थ) और परिसंपत्तियों (एसेट्स) की रक्षा करते हुए सुनिश्चित करता है कि वे बिजनेस कोसुरक्षा और मानसिक शांति के साथ चला सकें।

Policy को लॉन्च करते हुए प्रबंध निदेशक (मैनेजिंग डायरेक्टर) एवं CEO,  H.O. Suri ने कहा,

H.O. Suri“निदेशकों और मुख्य प्रबंधकीय कार्मिकों (KMP) के लिए कवरेज न केवल बिजनेस को निर्बाध ऑपरेशन , बल्कि ऐसे रणनीतिक निर्णयों के लिए भी आवश्यक है, जो लगातार बदलते वातावरण में कंपनी की ग्रोथ सुनिश्चित कर सकें। यह पॉलिसी उनकी सबसे अहम जरूरतों और चुनौतियों का समाधान करती है, और उन्हें बिना किसी अनावश्यक चिंताओं के कंपनी के विजन को साकार करने पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करती है।”

पॉलिसी 5 और 10 करोड़ की पूर्व-निर्धारित कवरेज सीमा के साथ आती है, और 5 निदेशक पदों (बाहरी निदेशक पदों एवं सहायक कंपनियों सहित) तक को कवर करती है। इसमें मुख्य कंपनी (पैरेंट) में तीन और बाहरी इकाईयों (एंटिटी) या सहायक कंपनियों में दो निदेशक पद शामिल हैं। पॉलिसी कानूनी बचाव के खर्चों (डिफेन्स कॉस्ट), कानूनी प्रतिनिधित्व संबंधी व्यय और क्षतियों को कवर करती है। इसके साथ ही पॉलिसी आपातकालीन लागत एवं खर्चों और चश्मदीद गवाहों से जुड़ी लागत को भी अधिकतम पांच लाख रुपये तक कवर करतीहै। इसमें अतिरिक्त रिपोर्टिंग पीरियड, सेवानिवृत्त निदेशकों और उनके जीवनसाथी और कवर किए गए निदेशक या केएमपी के उत्तराधिकारी या कानूनी प्रतिनिधि को कवरेज जैसे प्रावधान भी शामिल हैं।

You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH