बिजनेस रेमेडीज/जयपुर। गुजरात के हिम्मतनगर आधारित ‘Dhanlaxmi Crop Science Limited’ साइंस द्वारा विभिन्न प्रकार की फसलों और सब्जियों के लिए बीज विकास, उत्पादन, प्रसंस्करण और बिक्री करने वाली प्रमुख कंपनी है। कंपनी द्वारा कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की पूर्ति हेतु एनएसई इमर्ज प्लेटफार्म पर आईपीओ लाया जा रहा है। कंपनी का आईपीओ आज खुलकर ११ दिसम्बर को बंद होगा।
यह करती है कंपनी : 2005 में स्थापित ‘Dhanlaxmi Crop Science Limited’ सांइस द्वारा विभिन्न प्रकार की फसलों और सब्जियों के लिए बीज विकास, उत्पादन, प्रसंस्करण और बिक्री करती है। कंपनी पारंपरिक प्रजनन तकनीकों को जैव प्रौद्योगिकी उपकरणों के साथ एकीकृत करती है और खेतों की फसलों एवं सब्जियों के बीजों की संकर और खुले-परागण वाली किस्मों का उत्पादन करने का प्रयास करती है जो प्राकृतिक रूप से पाई जाने वाली किस्मों की तुलना में अधिक उपज, बेहतर उत्पाद गुणवत्ता और कीटों और बीमारियों के प्रति उच्च स्तर की सहनशीलता प्रदान करती हैं।
वित्तीय प्रदर्शन: वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने 35.43 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 58.28 लाख रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ, वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने 46.64 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 2.99 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ और वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 63.75 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 4.65 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वित्त वर्ष 2025 में 30 सितंबर 2024 को समाप्त छमाही में कंपनी ने 119.96 करोड़ रुपए का राजस्व और 8.20 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वित्तीय परिणामों से स्पष्ट है कि कंपनी साल दर साल अच्छे वित्तीय परिणाम प्रस्तुत कर रही है। पोस्ट आईपीओ ईपीएस 10.05 रुपए के आधार पर कंपनी का आईपीओ 5.47 के पीई मल्टीपल पर आ रहा है। वित्त वर्ष 2025 में 30 सितंबर 2024 को समाप्त छमाही में कंपनी की असेट्स 51.37 करोड़ रुपए, नेटवर्थ 24.32 करोड़ रुपए, रिजर्व एंड सरप्लस 12.32 करोड़ रुपए और कुल कर्ज 7.68 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है। कंपनी का कर्ज इक्विटी रेश्यो 0.06 फीसदी है। इस आधार पर कहा जा सकता है कि कंपनी पर कर्ज़ भार ना के बराबर है।
IPO के संबंध में जानकारी: ‘Dhanlaxmi Crop Science Limited’ का IPO NSE Emerge Platform पर आज खुलकर 11 दिसम्बर 2024 को बंद होगा। कंपनी द्वारा बुक बिल्ट इश्यू प्रणाली से 10 रुपए फेसवैल्यू के 43,28,000 शेयर 52 से 55 रुपए प्रति शेयर के भाव पर जारी कर 23.80 करोड़ रुपए जुटाए जा रहे हैं। आईपीओ का मार्केट लॉट साइज 2000 शेयरों का है। आईपीओ का प्रबंधन प्रमुख लीड मैनेजर कंपनी फिनशोर मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
नोट: यह लेख निवेश सलाह नहीं है।