बिजनेस रेमेडीज/जयपुर। Diamond Queens Club की ओर से चार अक्टूबर को वैशाली नगर स्थित गौरव गार्डन में डांडिया महारास महोत्सव आयोजित किया जाएगा। होटल ग्लोरियस में गत दिवस क्लब की ओर से डांडिया महारास महोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया गया। पोस्टर विमोचन के दौरान क्लब फाउंडर अनीता शर्मा, रोमल शर्मा और क्लब मेंबर्स ने समारोह के अतिथियों का बुकें देकर अभिनंदन किया।
Club Founder Anita Sharma, Romal Sharma, Vandita Sharma, Gayatri Sharma ने बताया कि डांडिया महारास महोत्सव का उद्देश्य समाज में सभी को समानता का अधिकार देना है। महोत्सव का प्रमुख आकर्षण थर्ड जेंडर इक्वलिटी होगा। पोस्टर का विमोचन मधुलिका सिंह, पुष्पा माई, सुखप्रीत बंसल, किरण राजावत, अभिषेकता, संगीता जैन, विषु राठौड़ सहित बिजनेस रेमेडीज के संपादक पुनीत जैन एवं क्लब मेंबर्स ने किया। महोत्सव का Media Partner Business Remedies होगा और Sponsors Elegant Eye TeesJ Jeweller,PSJ Jeweller, Flanner, Global Jewelers Gomes & Gems, Natraj Academy, Mood Makers Restaurant, Pioneer Agarbatti, Ratnavali Jewellers, Paradise Ethnic होंगे।