बिजनेस रेमेडीज/नई दिल्ली। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बावजूद, चालू वित्त वर्ष में भारत का वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात 800 अरब अमेरिकी डॉलर को पार कर जाने की उम्मीद है, जो एक रिकॉर्ड होगा। पिछले वित्त वर्ष में निर्यात 778 अरब डॉलर था। उन्होंने कहा कि हालांकि वैश्विक स्तर पर तनाव होगा, लेकिन भारत के निर्यात का दायरा बड़ा है। मंत्री ने कहा, “मेरा अनुमान है कि हम निर्यात में 800 अरब अमेरिकी डॉलर को पार कर जाएंगे, जो वैश्विक स्थिति को देखते हुए एक और रिकॉर्ड है।” उन्होंने कहा कि सेवाओं के निर्यात में हिस्सेदारी भी तेज गति से बढ़ रही है। विकासशील और अल्प विकसित देशों (एलडीसी) को निर्यात के बारे में उन्होंने कहा कि वे देश कोविड-19 महामारी के बाद विदेशी मुद्रा संकट के कारण तनाव में हैं। मंत्री ने नए अमेरिकी प्रशासन के बारे में कहा, “हम नए अमेरिकी प्रशासन के साथ और मजबूत तथा ठोस जुड़ाव की उम्मीद कर रहे हैं… हम (डोनाल्ड) ट्रंप प्रशासन के साथ फिर से काम करने के लिए उत्सुक हैं।”
देश का निर्यात चालू वित्त वर्ष में 800 अरब डॉलर के पार जाने की उम्मीद: पीयूष गोयल
32