Monday, January 13, 2025 |
Home » मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नववर्ष पर गिरिराजजी का लिया आशीर्वाद, देश-प्रदेश में खुशहाली की कामना की

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नववर्ष पर गिरिराजजी का लिया आशीर्वाद, देश-प्रदेश में खुशहाली की कामना की

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को नववर्ष पर ग्राम पूंछरी में दूसरे दिन सपरिवार गिरिराज जी का आशीर्वाद लिया और देश प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान उनके साथ गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री नववर्ष के उपलक्ष्य में गोवर्धन परिक्रमा के अहम पड़ाव पूंछरी का लौठा पहुंचे। शर्मा ने विशेष मंगला आरती में आमजन की भाँति श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने सभी के साथ नए साल की रामा श्यामा करते हुए प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की मंगल कामना की। उन्होंने पूँछरी का लौठा में मुकुट मुखारबिंद पर श्रीगिरिराज जी का दुग्धाभिषेक किया। इस दौरान श्रद्धालु गिरिराजजी महाराज के जयकारे लगाते नजर आए। उन्होंने पंचामृत व जड़ी बूटियों के साथ दूध से गिरिराजजी महाराज का दुग्धाभिषेक किया। मुखारबिंद में दुग्धाभिषेक के पश्चात उन्होंने स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होकर गिरिराजजी का कीर्तन किया और आमजन के साथ नया साल मनाया। इसके साथ ही अनेक प्रकार के व्यंजनों का श्रीनाथजी को भोग लगाया गया। श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के साथ ही भंडारे, प्रसादी वितरण की भी व्यवस्था की गई थी।
उल्लेखनीय है कि गिरिराजजी परिक्रमा पथ के विकास को चार जोन में बांटकर विकसित करने की योजना बनाई गई है। पहले जोन का शिलान्यास 15 दिसंबर, 2024 को हुआ है जिसमें श्रीनाथजी मंदिर, पूंछरी का लौठा मंदिर, दाऊजी का मंदिर, गंगा मंदिर, नरसिंहजी मंदिर, मुखारबिंद, अप्सरा कुंड एवं नवल कुंड, फाउंटेन, राधा वाटिका, बोटेनिकल गार्डन, लोटस पौंड, मयूर वाटिका, विष्णु अवतार गार्डन का विकास करवाया जाएगा। इसके बाद दूसरे जोन में भव्य प्रवेश एवं निकास द्वार, मार्ग का सौंदर्यीकरण, रोशनी, विश्राम मंडप, पेयजल सुविधाओं, फूड जॉइंट एवं स्टॉल, भगवान श्री कृष्ण से संबंधित मूर्तियां, गैलरियों का निर्माण जैसे कार्य करवाए जाएंगे। परिक्रमा पथ के तीसरे जोन में परिक्रमा मार्ग के बाहर एंट्री प्लाजा, ग्रीन कैनाल वाटरफ्रंट, पार्किंग, गोठ स्थल, भजन एवं कीर्तन स्थल, पौराणिक आर्ट गैलरी, गिरिराज जी म्यूजियम, सांस्कृतिक केंद्र, आध्यात्मिक केंद्र, आर्ट विलेज आदि का विकास किया जाएगा। वहीं, चौथे जोन में बनने वाली 250 फुट ऊंची मूर्ति श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र होगी। इस जोन में आश्रम गांव, मेडिटेशन हॉल, गौशालाओं, राजस्थानी हैंडीक्रॉफ्ट बाजार आदि का विकास किया जाएगा।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH