नए महीने की शुरुआत में ही केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) और पेंशनधारकों (Pensioners) के लिए दिवाली का तोहफा announce किया है। Cabinet की बैठक में यह फैसला लिया गया कि Dearness Allowance (DA) में 3% की बढ़ोतरी की जाएगी। इसके बाद कर्मचारियों का DA अब बेसिक सैलरी का 58% हो गया है।
यह बढ़ी हुई DA 1 जुलाई 2025 से effective होगी और लगभग 49.19 लाख कर्मचारियों और 68.72 लाख पेंशनधारकों को इसका लाभ मिलेगा। यह बढ़ोतरी 7वें केंद्रीय वेतन आयोग (7th Pay Commission) की recommendations के अनुसार की गई है।
सरकार की यह initiative त्योहारी सीजन (Festive Season) में कर्मचारियों और pensioners को महंगाई से relief देने के लिए की गई है। जनवरी 2025 में भी DA और DR में 2% की बढ़ोतरी हुई थी।
उदाहरण के तौर पर, अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी ₹50,000 है, तो DA में बढ़ोतरी के बाद उन्हें ₹29,000 मिलेंगे, जो पहले ₹27,500 थी। जुलाई, अगस्त और सितंबर के बकाया DA की राशि अक्टूबर की salary के साथ pay की जाएगी।