बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। सीतापुरा के जेईसीसी में राजस्थान सोलर एसोसिएशन की ओर से और ऊर्जा विभाग के सहयोग से भारत सोलर एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने किया। समारोह में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत मंत्री, सहकारिता राज्य मंत्री गौतम दक, कोलायत विधायक अंशुमान सिंह, राजस्थान सोलर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील बंसल और सीईओ नितिन अग्रवाल भी शामिल हुए।
इस अवसर पर अपने संबोधन में लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि हरित ऊर्जा समाज और देश की आवश्यकता है। इसके माध्यम से हम पर्यावरण प्रदूषण की चुनौती का सामना कर सकते हैं। राजस्थान में सौर और विंड ऊर्जा के लिए अपार संभावनाएं हैं। राजस्थान पूरे देश के साथ पड़ोसी देशों को भी बिजली उपलब्ध कराने में सक्षम है।
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान 2030 तक 125 गीगावॉट अक्षय ऊर्जा के लक्ष्य को हासिल करेगा। इसमें 10 हजार मेगावाट बैटरी स्टोरेज ऊर्जा भी शामिल है। सरकार ने 2027 तक प्रदेश के किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। केंद्र सरकार ने कुसुम ए योजना के लिए 5 हजार मेगावाट राजस्थान को और आवंटन किया है। जल्दी ही प्रदेश में पंप स्टोरेज ऊर्जा पर काम होगा। बैटरी स्टोरेज और पंप स्टोरेज को मिलाकर किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।
जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने बताया कि प्रदेश में फ्लोटिंग सोलर पर तेजी से काम हो रहा है। सहकारिता मंत्री ने भारत सोलर एक्सपो के सफल आयोजन के लिए राजस्थान सोलर एसोसिएशन की तारीफ की। राजस्थान सोलर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनिल बंसल का कहना है कि राजस्थान सौर ऊर्जा में देश का नेतृत्व करेगा। इसमें भारत सोलर एक्सपो अपनी अहम भूमिका निभाएगा। आरएसए के सीईओ नितिन अग्रवाल ने बताया कि एक्सपो में देश की सभी प्रमुख सोलर कंपोनेंट बनाने और सर्विस उपलब्ध कराने वाली कंपनियों ने अपनी स्टॉल लगाई हैं। यहां तीन दिन तक चलने वाली इस एक्सपो में देशभर से 10 हजार ट्रेड बायर और विजिटर के भाग लेने की संभावना है। पहले दिन ही भारी संख्या में सोलर सेक्टर से जुड़े विजिटर एक्सपो में पहुंचे।
