Monday, December 8, 2025 |
Home » Bcm प्रॉपर्टी का 40वां ड्रॉ संपन्न

Bcm प्रॉपर्टी का 40वां ड्रॉ संपन्न

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज़/पाली। Bcm प्रॉपर्टी द्वारा संचालित आसान किस्तों में प्लॉट योजना का 40 वां ड्रॉ उपस्थित प्लॉट धारकों के समक्ष निकाला गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार आर्यन विहार प्लॉट श्याम सुंदर/मोती लाल व मां रेजिडेंसी का प्लॉट मल्लाराम/देवाराम बागोड़ा के नाम खुला एवं मोटरसाइकिल पूनमाराम देवासी बागोड़ा कानाराम/बस्तीराम पाचोटिया के नाम पर खुली। इसके अलावा अन्य कई छोटे पुरस्कार निकले गए।
इस अवसर पर अतिथि लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित, पर्वत सिंह व ओम ढोला मौजूद थे, जिनका कंपनी द्वारा बहुमान किया गया।
इस अवसर पर कम्पनी के संचालक मगराज जैन ने बताया कि Bcm ग्रुप निरंतर प्रगति की और बढ़ रहा हैं। इसमें कम्पनी के कार्यकताओं व स्टाफ का सहयोग है व कम्पनी का कार्य पूर्ण रूप से सही है। मंच का संचालन पिंटू व लाल सिंह ने किया।



You may also like

Leave a Comment