Sunday, November 16, 2025 |
Home » SEBI ने लॉन्च किया यूनिफाइड इन्वेस्टर ऐप

SEBI ने लॉन्च किया यूनिफाइड इन्वेस्टर ऐप

by Business Remedies
0 comments
sebi

बिजनेस रेमेडीज़/नई दिल्ली। अब रिटेल निवेशक यूनिफाइड इन्वेस्टर ऐप के जरिए एक ही लॉगिन से अपनी सभी निवेश संपत्तियों को प्रबंधित कर सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से वे अपनी दोनों डिपॉजिटरी(CDSL, NSDL) की होल्डिंग्स, सभी वित्तीय लेनदेन, म्यूचुअल फंड, ट्रेडिंग पोजीशन और अन्य एसेट्स को एक ही जगह देख सकते हैं। यह ऐप मार्केट इन्फ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशंस से जुड़ा है, जिससे निवेशकों को सटीक और सुरक्षित डेटा तक आसान पहुंच मिलती है। चूंकि जानकारी सीधे क्लियरिंग कॉरपोरेशन, डिपॉजिटरी और एक्सचेंज से प्राप्त होगी, इसलिए निवेशक धोखाधड़ी से भी सुरक्षित रहेंगे।

सेबी चैयरमेन माधवी पुरी बुच ने Unified इन्वेस्टर ऐप को लॉन्च करने के मौके पर कहा ‘पोर्टफोलियो का कॉम्प्रिहेंसिव व्यू विशेष रूप से म्यूचुअल फंड और डिपॉजिटरी सहित सभी सिक्योरिटीज असेट्स और ब्रोकरों में ट्रेडिंग पॉजिशन की जानकारी इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स लेते रहे है वे इसके आधार पर निर्णय लेते हैं। वे अपनी असेंट्स और ट्रेडिग पोजिशन के बारे में बेहतर जानते हैं अब रिटेल निवेशकों को यह सुविधा मिलेगी। सिक्योरिटी बाजार को लोकतांत्रिक बनाने की दिशा में यह प्रयास है।’

यह होगा फायदा: इस नए यूनिफाइड ऐप की सुविधाओं को CDSL द्वारा MyEasl ऐप और NSDL SPEED- ऐप पर एक्सेस किया जा सकता है SEBI के इस इनीशिएटिव को दोनों डिपॉजिटरी के सहयोग से बनाया गया है। मौके पर CDSL के MD&CEO नेहल बोरा ने कहा कि इसमें दोनों डिपॉजिटरों की सूचनाओं को एक साथ जोड़ दिया गया है, जिससे निवेशकों को रिस्क की बेहतर निगरानी मिलेगी। वहीं, NSDL के MD&CEO विजय चंडोक ने कहा, अब आपके प्राइमरी डिपॉजिटरी होल्डिंग अकाउंट के बावजूद, आप अपने सभी निवेशों, मार्जिन पॉजिशन और होल्डिंग स्टेटमेंट को एक ही स्थान पर एक्सेस कर सकते हैं।

 



You may also like

Leave a Comment