Sunday, November 16, 2025 |
Home » आज खुलेगा ‘NUCLEUS OFFICE SOLUTIONS LTD’ का IPO

आज खुलेगा ‘NUCLEUS OFFICE SOLUTIONS LTD’ का IPO

by Business Remedies
0 comments
Nucleus Office Solutions Limited

बिजनेस रेमेडीज/नई दिल्ली। नई दिल्ली आधारित ‘NUCLEUS OFFICE SOLUTIONS LTD’ दिल्ली एनसीआर में को-वर्किग एवं प्रबंधित ऑफिस स्पेस प्रदान करने वाली प्रमुख कंपनी है। कंपनी द्वारा नए केंद्रों की स्थापना के लिए पूंजीगत व्यय और सुरक्षा जमा, प्रौद्योगिकी मंच का निर्माण, सभी केंद्रों का एकीकरण, ऑनलाइन ग्राहक संपर्क और मोबाइल एप्लिकेशन विकसित करने, ब्रांड की दृश्यता बढ़ाने के लिए विज्ञापन व्यय और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की पूर्ति हेतु बीएसई एसएमई प्लेटफार्म पर आईपीओ लाया जा रहा है। बिजनेस रेमेडीज की टीम ने कंपनी के प्रोस्पेक्ट्स से कंपनी की कारोबारी गतिविधियों के संबंध में जानकारी हासिल की है।

यह करती है कंपनी: दिसंबर 2019 में निगमित, न्यूक्लियस ऑफिस सॉल्यूशंस लिमिटेड दिल्ली एनसीआर में को-वर्किंग एवं प्रबंधित ऑफिस स्पेस प्रदान करती है, जिसमें समर्पित डेस्क, निजी केबिन, मीटिंग रूम, स्टार्टअप ज़ोन और आभासी कार्यालय जैसे सुसज्जित और लचीले वर्किंग स्पेस शामिल हैं। कंपनी स्टार्टअप्स, एसएमई, बड़े उद्यमों, पेशेवरों और उद्यमियों के लिए विभिन्न कार्यालय समाधान प्रदान करती है। कंपनी 50-500 सीट वाले उद्यमों के लिए पूरी तरह से सेवायुक्त कार्यस्थल प्रदान करती है। 31 दिसंबर, 2024 तक, कंपनी ने दिल्ली एनसीआर में 7 फ्लेक्सिबल को-वर्किंग एवं प्रबंधित ऑफिस स्पेस और 4 प्रबंधित कार्यालयों का संचालन किया, जिससे 88.48 फीसदी ऑक्युपेंसी के साथ कुल 2,796 सीटें उपलब्ध हुईं। 31 दिसंबर 2024 तक कंपनी के विभिन्न विभागों में कुल 30 कर्मचारी कार्यरत थे।

प्रतिस्पर्धात्मक शक्ति: कंपनी की मुख्य ताकतों में कुशल प्रबंधन, लचीलापन और उच्च गुणवत्ता वाली सेवा सह-कार्य और कार्यालय स्थानों को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने का एक सिद्ध रिकॉर्ड, लचीले सदस्यता विकल्पों के साथ अनुकूलन योग्य कार्यक्षेत्र, विविध मांग को पूरा करने वाला हाइब्रिड मॉडल , केंद्रों में ढांचागत विकास और नई प्रौद्योगिकी का एकीकरण व अनुभवी प्रमोटर और कुशल प्रबंधन शामिल हैं।

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन: वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने 3.42 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 0.11 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने 10.9 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 0.67 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ और वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 17.16 करोड़ रुपए का राजस्व और 1.2 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वित्त वर्ष 2025 में 31 दिसंबर 2024 को समाप्त अवधि में कंपनी ने 21.36 करोड़ रुपए का राजस्व और 1.51 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है।

वित्तीय परिणामों से स्पष्ट है कि कंपनी साल दर साल अच्छे वित्तीय परिणाम प्रस्तुत कर रही है। वित्त वर्ष 2025 में 31 दिसंबर 2024 को समाप्त अवधि में कंपनी ने 7.06 फीसदी का कर पश्चात शुद्ध लाभ मार्जिन अर्जित किया है। वित्त वर्ष 2025 में 31 दिसंबर 2024 को समाप्त अवधि में कंपनी की असेट्स 29.37 करोड़ रुपए, नेटवर्थ 8.71 करोड़ रुपए, रिजर्व एंड सरप्लस 6.03 करोड़ रुपए और कुल कर्ज 13.58 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है। 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी का कर्ज इक्विटी अनुपात 1.96 गुना का था।

आईपीओ के संबंध में जानकारी: ‘NUCLEUS OFFICE SOLUTIONS LTD’ का आईपीओ बीएसई एसएमई प्लेटफार्म पर 24 फरवरी को खुलकर 27 फरवरी 2025 को बंद होगा। कंपनी द्वारा 10 रुपए फेसवैल्यू के 13,54,800 शेयर 234 रुपए प्रति शेयर के भाव पर जारी कर 31.70 करोड़ रुपए जुटाए जा रहे हैं। प्रवर्तकों द्वारा एच एन आई और रिटेल निवेशकों के समान आईपीओ प्राइस पर 2,89,800 शेयर खरीदने के लिए बिडिंग की जाएगी। इसके लिए प्रवर्तकों द्वारा पहले से ही 678.13 लाख रुपए जमा कराए गए हैं। इससे पता चलता है कि प्रवर्तकों का कंपनी के सफलता के प्रति अटूट विश्वास है। आईपीओ का मार्केट लॉट साइज 600 शेयरों का है। आईपीओ का प्रबंधन प्रमुख लीड संडे कैपिटल एडवाइजर्स द्वारा किया जा रहा है। वहीं आईपीओ के मार्केट मैकर तौर पर प्रमुख फाइनेंशियल कंपनी निकुंज स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड द्वारा सेवाएं दी जा रही है।
नोट: यह लेख निवेश सलाह नहीं है।



You may also like

Leave a Comment