बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। बजरंग दल राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने जयपुर प्रवास पर प्रेस वार्ता में कहा कि युवाओं में तेजी से बढ़ती नशे की प्रवृत्ति गंभीर चिंता का विषय है। इस चुनौती से निपटने के लिए राष्ट्रव्यापी नशा मुक्ति अभियान की योजना तय हुई है। उन्होंने कहा कि संगठन ने इस विशेष अभियान को विहिप के युवा संगठन बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी प्रमुख रूप से आगे बढ़ाएंगे। इसके अंतर्गत प्रथम चरण में विद्यालयों, महाविद्यालयों और समाज के विभिन्न वर्गों में जागरूकता और खेलकूद के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बजरंग दल द्वारा साप्ताहिक बैठकों में यह भी तय किया जाएगा कि युवाओं में नशा मुक्ति अभियानों को प्रभावी बनाने के लिए समाज के विभिन्न संगठनों, समूहों और शासन के साथ समन्वय कैसे बढ़ाया जाए।
दौनेरिया ने कहा कि देश के अधिकांश बड़े मंदिरों पर सरकार का नियंत्रण है। परिषद् का मानना है कि मंदिरों का प्रबंधन हिन्दू ही करें और उनका धन केवल हिंदू समाज के हित में ही व्यय होना चाहिए। आगामी बैठकों में इस विषय पर ठोस रणनीति बनायी जायेगी एवं आवश्यकता होने पर देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों एवं विधायकों से संवाद, जनजागरण अभियान, सम्मेलन और जनसभाएं आयोजित की जाएगी।
