Saturday, January 18, 2025 |
Home » Ather Energy ने कोलंबो, श्रीलंका में अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर खोला

Ather Energy ने कोलंबो, श्रीलंका में अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर खोला

by Business Remedies
0 comments

• यहाँ पर एथर का पहला फ्लैगशिप स्कूटर, एथर 450एक्स मिलेगा
• अंतर्राष्ट्रीय बाजार में नेपाल के बाद श्रीलंका एथर का दूसरा बाजार बना

नई दिल्ली : Ather Energy Limited ने कोलंबो, श्रीलंका में अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर, एथर स्पेस खोला है। यह एथर की अंतर्राष्ट्रीय विस्तार योजना में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इससे पहले कंपनी ने नवंबर, 2023 में नेपाल में अपना एक्सपीरियंस सेंटर शुरू किया था, जिसके बाद श्री लंका दूसरा अंतर्राष्ट्रीय स्थान है, जहाँ कंपनी ने प्रवेश किया है। इस एक्सपीरियंस सेंटर में श्री लंका के ग्राहक एथर के फ्लैगशिप स्कूटर, एथर 450एक्स की टेस्ट राईड लेकर उसे खरीद सकेंगे।

यह स्कूटर परफॉर्मेंस सेगमेंट के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करता है। यह एक्सपीरियंस सेंटर सेंसेई कैपिटल पार्टनर्स, आत्मन ग्रुप और सिनो लंका प्राईवेट लिमिटेड के बीच एक संयुक्त उपक्रम, इवॉल्यूशन ऑटो प्राईवेट लिमिटेड के साथ गठबंधन में खोला गया है। श्रीलंका में एथर ने नेशनल डिस्ट्रीब्यूटर इवॉल्यूशन ऑटो द्वारा न केवल यहाँ पर सेल्स, सर्विस ऑपरेशंस और नेटवर्क विस्तार का प्रबंधन किया जाएगा, बल्कि देश में एथर ग्रिड फास्ट चार्जिंग स्टेशंस की स्थापना भी की जाएगी, ताकि ग्राहकों को एथर स्कूटर चलाने का सुगम अनुभव मिल सके और इलेक्ट्रिक स्कूटर को बढ़ावा मिल सके।

एथर एनर्जी लिमिटेड के चीफ बिज़नेस ऑफिसर, रवनीत सिंह फोकेला ने कहा, ‘‘हमें अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दूसरे स्थान, श्रीलंका में अपने एथर 450एक्स के साथ प्रवेश करने की खुशी है। हमारा मानना है कि अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ एथर 450एक्स श्री लंका के बाजार के लिए उत्तम है। इसका एक्सेलरेशन, मैन्योवरेबिलिटी और राईड हैंडलिंग की मदद से राईडर्स शहरी मार्गों और अन्य विभिन्न रास्तों पर आसानी से चल सकेंगे। श्री लंका में इलेक्ट्रिक स्कूटर का बाजार अभी शुरुआती चरण में है। हम यहाँ पर इस बढ़ते हुए उद्योग का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हैं। श्री लंका हमारी अंतर्राष्ट्रीय विस्तार की योजनाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। अगले कुछ सालों में हम अन्य अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भी प्रवेश के अवसर तलाशते रहेंगे।’’

इवॉन्यूशन ऑटो प्राईवेट लिमिटेड के डायरेक्टर, धीरेन कुडनमाल ने कहा, ‘‘हम कोलंबो में पहला एथर एक्सपीरियंस सेंटर खोलकर बहुत उत्साहित हैं। यह सेंटर मोबिलिटी में सस्टेनेबिलिटी और इनोवेशन लाने की हमारी तत्परता का प्रतीक है। हम लोगों को एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर की अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का अनुभव लेने, एथर टेक्नोलॉजी से जुड़ने और हरित भविष्य का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करते हैं। हमारा मानना है कि सस्टेनेबल परिवहन का सफर सही अनुभव के साथ शुरू होता है, और हम कोलंबो के निवासियों को वह अनुभव प्रदान करने के लिए उत्साहित हैं।’’

एथर ने पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय बाजार में प्रवेश करते हुए नेपाल में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय एक्सपीरियंस सेंटर खोला था। 31 अक्टूबर, 2024 तक नेपाल में एथर के 5 एक्सपीरियंस सेंटर और 16 एथर ग्रिड फास्ट चार्जिंग स्टेशन स्थापित हो चुके थे। भारत में एथर के पास 175 शहरों में 239 एक्सपीरियंस सेंटर हैं, और यह 31 अक्टूबर, 2024 तक देश में 2000 से ज्यादा एथर ग्रिड फास्ट चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर चुका है। एथर के दो मैनुफैक्चरिंग प्लांट होसुर, तमिल नाडु में हैं, जिनमें से एक वाहन असेंबली और दूसरा बैटरी मैनुफैक्चरिंग के लिए है। एथर की तीसरी मैनुफैक्चरिंग सुविधा ऑरिक, बिडकिन, छत्रपति संभाजी नगर, महाराष्ट्र में शुरू होने वाली है।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH