बिजऩेस रेमेडीज/जयपुर
Amity Insitute ऑफ बिहेवियरल एंड एलाइड साइंसेज ने एमिटी सेंटर ऑफ पॉजिटिविज्म एंड हैप्पीनेस, एमिटी यूनिवर्सिटी राजस्थान के सहयोग से दो दिवसीय ‘मनोल्लास: ए फेस्टिवल ऑफ़ एआईबीएएस 2024’ का आयोजन हुआ। यूएन विमेन, सरस राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड और संबल फाउंडेशन के द्वारा प्रायोजित इस फेस्टिवल का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता और माइंडफुलनेस को बढ़ावा देना था।
एमिटी यूनिवर्सिटी राजस्थान में आयोजित उद्घाटन समारोह की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। अपने स्वागत भाषण में प्रोफेसर मणि सचदेवा ने कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य को पॉजिटिव बनाये रखने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए टिप्स शेयर कियें कि बताया कि कैसे मेंटल हेल्थ को पॉजिटिव रखा जाये। एमिटी यूनिवर्सिटी राजस्थान के वाइस चांसलर प्रोफेसर (डॉ.) अमित जैन ने मानसिक स्वास्थ्य से जड़ी चुनौतियों के बारे में बताया। मुख्य अतिथि आईएएस सुषमा अरोड़ा, एमडी राजस्थान पर्यटन विकास निगम ने अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए रोजमर्रा की जिंदगी में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व और महिलाओं को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित किया। कार्यक्रम में यूएन विमेन में कंसल्टेंट डॉ. मुक्ता अरोड़ा ने मानसिक स्वास्थ्य और लैंगिक पूर्वाग्रहों पर विचार रखते हुए सत्र आयोजित किया और संबल फाउंडेशन के निदेशक संजय भंसाली ने वंचित समुदायों की मानसिक स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों पर चर्चा की। पहले दिन का मुख्य आकर्षण ‘इनस्केप’ साइकोलॉजिकल मैग्जीन का शुभारंभ था, जिसके बाद ‘मैं बुरारी हूं’ नाटक का प्रभावशाली प्रदर्शन हुआ, जो दिल्ली के बुरारी के प्रसिद्ध मामले के मनोवैज्ञानिक पहलू पर केंद्रित था। कार्यक्रम में अपना घर आश्रम की महिलाओं ने एक विशेष रैंप वॉक, ग्रुप और सोलो डाँस पर परर्फोमेंस दी। दो दिवसीय प्रोग्राम में प्रतिभागियों ने कला प्रतियोगिताओं, फ्लैश मॉब, मूवी शो सहित कई गतिविधियों में भाग लिया। फेस्टिवल नुक्कड़ नाटक और विभिन्न माइंड गेम्स का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वाइस चांसलर प्रोफेसर (डॉ.) अमित जैन, प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर (डॉ.) जी. के. आसेरी, रजिस्ट्रार डॉ. नितिन भारद्वाज, ब्रिगेडियर जी. एस. राठौर, डॉ. एस.एस. भाल, प्रो. संजीव पाल, डॉ. मोनिका ग्वालानी, डॉ. नेहर्षि श्रीवास्तव और डॉ. अजीत सिंह सहित प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया।
मेंटल हेल्थ अवेयरनेस को बढ़ावा देने के लिए Amity में 2 दिवसीय ‘मनोल्लास’ का आयोजन
45