Thursday, November 7, 2024 |
Home » Amazon india ने डिलीवरी एसोसिएट्स के लिए विस्तृत सुरक्षा और कल्याण कार्यक्रम लांच किया

Amazon india ने डिलीवरी एसोसिएट्स के लिए विस्तृत सुरक्षा और कल्याण कार्यक्रम लांच किया

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/नई दिल्ली
एमेजॉन इंडिया ने डिलीवरी एसोसिएट्स की बेहतरी पर जोर देते हुए डायल 4242 के साथ साझेदारी कर एम्बुलेंस सेवाओं को शुरू किया हैं। इसका उद्देश्य सुरक्षा के उपायों को बढ़ाना और डिलीवरी एसोसिएट्स के स्वास्थ्य को अहमियत देना है। इतना ही नहीं एमेजॉन ने बड़े पैमाने पर एक स्वास्थ्य अभियान भी शुरू किया है, जो लगभग 6 महीनों तक चलेगा। इससे उनके डिलीवरी सर्विस पार्टनर और उनके डिलीवरी एसोसिएट्स, साथ ही आई हैव स्पेस और फ्लेक्स कार्यक्रमों के 50,000 से भी ज्यादा एसोसिएट्स को लाभ मिलेगा। इस अभियान के तहत डिलीवरी एसोसिएट्स को मुफ्त स्वास्थ्य जांच सुविधा मिलेगी जिसमें आंखों और दांतों की जांच शामिल है, साथ ही उनमें मौजूदा स्वास्थ्य और दुर्घटना कवरेज के बारे में जागरूकता बढ़ाने का भी काम किया जाएगा, जिसमें महिला डिलीवरी एसोसिएट्स के लिए मातृत्व कवर को भी शामिल किया गया है। इन मजबूत प्रयासों से एमेजॉन की यह प्रतिबद्धता साफ झलकती है कि वह अपने डिलीवरी एसोसिएट्स को एक सुरक्षित और सहायक माहौल देना चाहते हैं। सभी जरूरी चिकित्सा सेवाओं को सुनिश्चित करके और समग्र भलाई को अहमियत देकर, एमेजॉन डिलीवरी एसोसिएट्स को सशक्त और सुरक्षित रखने के प्रति उनके दृढ़ संकल्प को उजागर करता है।
डिलीवरी एसोसिएट्स की भलाई हेतु अपनी प्रतिबद्धता के मद्दे नजऱ एम्बुलेंस सेवाओं को कुछ ऐसे डिज़ाइन किया गया है जिससे सडक़ पर आवागमन के दौरान डिलीवरी एसोसिएट्स सुरीक्षित और निश्चिंत महसूस करें। यह सेवा आपातकाल के समय के दौरान तुरंत चिकित्सा तक पहुंचाएगी। साथ ही यह सडक़ पर दुर्घटना के बाद पहले कुछ क्रिटिकल घंटों के दौरान समय पर सहायता देने का वादा करती है। यह सुविधा डायल 4242 के पैन इंडिया नेटवर्क पर उपलब्ध होगी। साथ ही, हाल ही में लॉन्च किया गया स्वास्थ्य और कल्याण अभियान प्रारंभिक स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान करेगा, जिससे लम्बे समय की स्वास्थ्य प्रथाओं के बारे में लोगो मे जागरूकता बढ़ेगी और डिलीवरी एसोसिएट्स को मातृत्व सहायता के साथ – साथ बीमा के लाभों के बारे में भी सूचित किया जाएगा।
आने वाले छह महीनों के दौरान एमेजॉन अलग – अलग क्षेत्रों में कई डिलीवरी स्टेशनों पर 50 से भी ज्यादा मुफ्त चिकित्सा शिविरों को लगाएगा। जिसमें से छह शिविर पहले ही मुंबई, पुणे और बैंगलोर में शुरू हो चुके हैं। इस पहल से हजारों डिलीवरी एसोसिएट्स को फायदा होगा। एमेजॉन इंडिया डिलीवरी एसोसिएट्स की सुरक्षा के लिए और उन्हें सशक्त बनाने के लिए कई बड़े कदम उठा रहा है जिसमें ये सभी शामिल हैं। 24/7 एम्बुलेंस की सेवा से लेकर स्वास्थ्य देखभाल के संसाधनों की सुविधा तक एक मजबूत सपोर्ट इकोसिस्टम तैयार किया जा रहा है। प्रत्येक डिलीवरी सहयोगी की सुरक्षा और समग्र कल्याण को प्राथमिकता देने वाली संस्कृति को विकसित करना एमेजॉन की प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।
इस पहल पर टिप्पणी करते हुए, डॉ. करुणा शंकर पांडे, वाइस प्रेसिडेंट एमेजॉन लॉजिस्टिक्स, भारत ने बताया कि, एमेजॉन की फ्रंटलाइन डिलीवरी कार्य बल हमारे ऑपरेशंस का बहुत जरूरी अंग है और इसी लिए उनकी सुरक्षा और उनका कल्याण हमेशा हमारे लिए सबसे आगे रहेगा। डायल 4242 के साथ सहयोग कर एम्बुलेंस सेवाओं की शुरूआत जो आपात स्थिति के समय तुरंत चिकित्सा तक पहुंचाएगी, यह एक बहुत अहम कदम है। जो इस बात का वादा करता है की डिलीवरी एसोसिएट्स को उच्चतम स्तर की देखभाल मिले और साथ ही जब वे सडक़ पर ग्राहकों की सेवा में कार्यरत हों तो उनके परिवार वालों को मानसिक शांति मिले। अपनी इस कोशिश को चार चांद लगाने के लिए हमने बड़े पैमाने पर 6 माह का स्वास्थ्य अभियान भी शुरू किया है जो जरूरी देखभाल, बीमारी का पता लगाने के साथ-साथ दीर्घकालिक कल्याण प्रथाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने का काम करेगा। मुफ्त चिकित्सा शिविरों को लगा कर, मातृत्व सहायता सहित बीमा लाभों के बारे में अपने एसोसिएट्स को जानकारी देकर हम एक मजबूत सपोर्ट सिस्टम खड़ा करने में लगे हैं। प्रत्येक डिलीवरी सहयोगी की सुरक्षा और समग्र कल्याण को प्राथमिकता देने वाली संस्कृति का विकसित करना एमेजॉन की प्रतिबद्धता और मजबूत करता है। डिलीवरी एसोसिएट्स अब अपने ऐप पर एक क्लिक के साथ एम्बुलेंस सेवाओं का लाभ ले सकते हैं, जिससे वे तुरंत लास्ट माइल इमरजेंसी टीम (रुरूश्वञ्ज) से जुड़ जाते हैं, और रुरूश्वञ्ज उन्हें डायल 4242 से कनेक्ट करता है। यह एक निशुल्क आपातकालीन सेवा है, जिसमें एक समर्पित हॉटलाइन बहुत कम समय में घटना की रिपोर्ट्स को तैयार करती है और निकटतम उपलब्ध एम्बुलेंस, जिसमें बेसिक और एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट विकल्प शामिल हैं, उसे तैनात करती है। एम्बुलेंस को इस्तेमाल करने के खर्चे के साथ-साथ सदस्यता शुल्क भी एमेजॉन वहन करेगा।

 



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH