Tuesday, December 3, 2024 |
Home » Allen Career Institute राष्ट्रीय स्तर पर कर रहा विस्तार, बिलासपुर सेंटर शुरू किया

Allen Career Institute राष्ट्रीय स्तर पर कर रहा विस्तार, बिलासपुर सेंटर शुरू किया

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज
नेशनल. इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए ख्याति प्राप्त Allen Career Institute प्राइवेट लिमिटेड भारत में विस्तार कर अपनी उपस्थिति और ज्यादा मजबूत कर रहा है। एलन ने हैदराबाद, वाराणसी और कानपुर के बाद अब बिलासपुर में स्टडी सेंटर शुरू किया है। अब छत्तीसगढ़ में रायपुर के बाद बिलासपुर में भी क्लासरूम स्टडी सेंटर होगा। एलन का यह विस्तार जेईई व नीट की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों की इरादों को मजबूती प्रदान करेगा।
बिलासपुर में व्यापार विहार स्थित श्री बालाजी एम्पोरियम के दूसरे फ्लोर पर स्टडी सेंटर की शुरुआत की गई। यहां पूजा के बाद एलन के वाइस प्रेसिडेंट तथा जेईई-डिवीजन हेड जीवन ज्योति अग्रवाल ने पोस्टर का विमोचन कर स्टडी सेंटर की शुरुआत की घोषणा की । वर्ष 2025 के सेशन के कोर्सेज में प्रवेश शुरू कर दिए गए हैं। प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी 15 दिसम्बर को होने वाले एलन शार्प एग्जाम में शामिल होकर प्रदर्शन के आधार पर 90 प्रतिशत तक छात्रवृत्ति और कैश रिवार्ड प्राप्त कर सकते हैं। एलन के निदेशक राजेश माहेश्वरी के अनुसार यदि विद्यार्थी को उचित मार्गदर्शन और केयरिंग मिले तो हर विद्यार्थी अपना बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। एलन की स्थापना इसी उद्देश्य के साथ की गई है। 36 वर्षों से एलन विद्यार्थियों की सफलता के लिए अपने संकल्प पर अडिग होकर कार्य कर रहा है। संस्कार से सफलता तक ही हमारा उद्देश्य है। हम नीट, जेईई, पीएनसीएफ, ओलम्पियाड के साथ बोर्ड क्लासेज के हर प्रतिभावान विद्यार्थी का भविष्य बनाने की इच्छा रखते हैं। भरोसेमंद कार्यशैली के चलते ही एलन ने लाखों अभिभावकों व विद्यार्थियों का विश्वास जीता है। बिलासपुर में भी इंजीनियरिंग, मेडिकल, ओलम्पियाड और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी नए जोश के साथ करवाई जाएगी।
Allen  के सीईओ नितिन कुकरेजा ने कहा कि बिलासपुर में शुरुआत छत्तीसगढ़ में एलन की मजबूती को दर्शाता है। हमारा उद्देश्य सिर्फ विद्यार्थी के परीक्षा परिणाम को बेहतर करने तक सीमित नहीं है। हम यहां विद्यार्थी के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की सुगमता, सर्वांगीण विकास और जीवन में बदलाव के लक्ष्य को लेकर आए हैं। हम यहां विद्यार्थियों को हर बेहतर सुविधाएं और श्रेष्ठ वातावरण देना चाहते हैं, जिससे विद्यार्थी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सके।
वाइस प्रसीडेंट एवं जोनल हेड आशुतोष हिसारिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ में रायपुर के बाद बिलासपुर में शुरुआत अकादमिक क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। बिलासपुर के विद्यार्थियों को सपने पूरे करने में बेहतर सहयोग मिलेगा। एलन अपनी बेस्ट टीचिंग मैथेडोलॉजी के साथ स्टूडेंट्स को गाइड करने के लिए जाना जाता है। यहां बेहतर फैकल्टीज सेवाएं देगी, जिन्हें इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराने का लम्बा अनुभव है। कॅरियर के साथ-साथ एलन स्टूडेंट केयर पर भी पूरा फोकस करता है। इस अवसर पर एलन रायपुर सेंटर हेड कुणाल सिंह सहित अन्य सीनियर फैकल्टीज भी मौजूद रहे। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट ने अपने 36 साल के सफर में इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं। पिछले 15 वर्षों में एलन के 25 विद्यार्थी आईआईटी-जेईई, नीट व एआईपीएमटी में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर चुके हैं। वर्ष 2024 में आईआईटी में प्रवेशित होने वाला हर पांचवा विद्यार्थी एलन क्लासरूम कोर्स से रहा। एलन के क्लासरूम स्टूडेंट वेद लाहोटी ने जेईई-एडवांस्ड में ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल की। इस परीक्षा में टॉप-100 में एलन के 45 विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया। इसी तरह मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-2024 में क्लासरूम स्टूडेंट माजिन मंसूर, प्रचिता, दिव्यांश जितेन्द्र, नेहा माने एवं तेजस सिंह ने ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल की है।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH