25
जयपुर। जयपुर आधारित प्रमुख फ्लोट ग्लास निर्माण एवं बिक्री क्षेत्र में कार्यरत प्रमुख कंपनी Agarwal Float Glass India Limited ने 30 सितंबर 2024 को समाप्त वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही के वित्तीय परिणाम प्रस्तुत किए हैं।
30 सितंबर 2024 को समाप्त छमाही में कंपनी का राजस्व गत वित्त वर्ष की समान अवधि में अर्जित 42.71 करोड़ रुपए के मुकाबले 32.52 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है। उक्त अवधि में कंपनी ने गत वित्त वर्ष की समान अवधि में अर्जित 87.63 लाख रुपए के मुकाबले 2.03 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है।
30 सितंबर 2024 को समाप्त छमाही में कंपनी ने 2.80 रुपए का ईपीएस अर्जित किया है।