Friday, April 18, 2025 |
Home » Infrastructure development and Commercial Projects का निर्माण करने वाली प्रमुख कंपनी है ‘ACTIVE INFRASTRUCTURE LTD’

Infrastructure development and Commercial Projects का निर्माण करने वाली प्रमुख कंपनी है ‘ACTIVE INFRASTRUCTURE LTD’

21 मार्च को खुलकर 25 मार्च 2025 को बंद होगा कंपनी का IPO

by Business Remedies
0 comments
Active Infrastructure Limited is a leading company engaged in infrastructure development and construction of commercial projects.

बिजनेस रेमेडीज/जयपुर। महाराष्ट्र के नागपुर आधारित ‘ACTIVE INFRASTRUCTURE LTD’ इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एवं कॉमर्शियल परियोजनाओं का निर्माण करने वाली प्रमुख कंपनी है। कंपनी द्वारा 38.98 करोड़ रुपए की कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के वित्तपोषण, कंपनी द्वारा लिए गए कुछ उधारों के पुनर्भुगतान/पूर्व भुगतान तथा बैंक गारंटी प्राप्त करने के लिए मार्जिन मनी हेतु 16.72 करोड़ रुपए, निर्माण उपकरणों की खरीद के लिए 7.04 करोड़ रुपए पूंजीगत व्यय करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की पूर्ति हेतु एनएसई इमर्ज प्लेटफार्म पर आईपीओ लाया जा रहा है। बिजनेस रेमेडीज की टीम ने कंपनी के प्रोस्पेक्ट्स से कंपनी की कारोबारी गतिविधियों के संबंध में जानकारी हासिल की है।

कारोबारी गतिविधियां: 2007 में निगमित, एक्टिव इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड एक सिविल निर्माण कंपनी है। कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास और कॉमर्शियल परियोजना निर्माण में माहिर है। कंपनी सडक़, पुल, जल आपूर्ति प्रणाली और सिंचाई जैसी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इसके साथ ही कंपनी कार्यालय परिसर, खुदरा केंद्र, प्रदर्शनी हॉल और शैक्षणिक संस्थानों जैसे वाणिज्यिक स्थानों का निर्माण भी कर रही है। कंपनी पूरे भारत में काम करती है और कंपनी की महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और त्रिपुरा में परियोजनाएँ संचालित हो रही है। कंपनी ग्राहकों की संतुष्टि पर ध्यान केंद्रित करती है एवं सभी पूर्ण, चालू और आगामी परियोजनाओं में गुणवत्ता व सुरक्षा सुनिश्चित करती है।
कंपनी की सेवाएँ
इंफ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट: कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर में उत्कृष्टता को प्राथमिकता देती है। कंपनी सडक़ निर्माण, फ्लाईओवर, जल आपूर्ति प्रणाली, सिंचाई और संबंधित गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करती है। कंपनी विरासत स्थल विकास और पर्यटन परियोजनाओं का प्रबंधन भी करती है, जिससे गुणवत्ता और स्थिरता सुनिश्चित होती है।

कॉमर्शियल परियोजनाओं का निर्माण: कंपनी ऐसे कॉमर्शियल स्थान बनाने पर ध्यान केंद्रित करती है जो उभरते हुए व्यवसाय और उपभोक्ता की ज़रूरतों को पूरा करते हैं। कंपनी द्वारा स्थापित ‘रिआन टॉवर’ जैसी प्रमुख परियोजनाएं आधुनिक, स्थाई वातावरण प्रदान करती हैं, जो व्यवसाय विकास एवं सामुदायिक जुड़ाव के लिए उपयुक्त है। 13 मार्च, 2025 तक, कंपनी में 53 स्थायी और 150-160 संविदा कर्मचारी कार्यरत थे। कंपनी की मुख्य ताकतें: कंपनी की मुख्य ताकतों में अनुभवी प्रबंधन टीम, गुणवत्ता आश्वासन व मानक, संसाधनों का इष्टतम उपयोग एवं बढ़ती ऑर्डर बुक से दिखता बढ़ता हुआ कारोबार शामिल हैं।

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन: वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने 89.59 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 9.87 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ और वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 97.43 करोड़ रुपए का राजस्व और 10.55 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वित्त वर्ष 2025 में 30 सितंबर 2024 को समाप्त अवधि में कंपनी ने 33.9 करोड़ रुपए का राजस्व और 5.55 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वित्तीय परिणामों से स्पष्ट है कि कंपनी साल दर साल अच्छे वित्तीय परिणाम प्रस्तुत कर रही है। वित्त वर्ष 2025 में 30 सितंबर 2024 को समाप्त अवधि में कंपनी ने 16.37 फीसदी का कर पश्चात शुद्ध लाभ मार्जिन अर्जित किया है। वित्त वर्ष 2025 में 30 सितंबर 2024 को समाप्त अवधि में कंपनी की असेट्स 97.16 करोड़ रुपए, नेटवर्थ 32.51 करोड़ रुपए, रिजर्व एंड सरप्लस 24.81 करोड़ रुपए और कुल कर्ज 56.09 करोड़ रुपए दर्ज की गई।

प्रवर्तक का अनुभव
62 वर्षीय सुनील ज्ञानचंद रईसनी, नागपुर, महाराष्ट्र में रहते हैं। उनके पास वाणिज्य स्नातक (बी.कॉम.) की डिग्री है। इंफ्रास्ट्रक्चर, निर्माण और शिक्षा के क्षेत्रों में 28 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, उन्होंने इन उद्योगों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वे वर्तमान में जी एच रईसनी विश्वविद्यालय, छिंदवाड़ा के कुलाधिपति, जी एच रईसनी विश्वविद्यालय, अमरावती के अध्यक्ष और रईसनी गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, नागपुर के अध्यक्ष के रूप में कार्य करते हैं। वे कंपनी और होल्डिंग कंपनी यानी श्रद्धा इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड में प्रमोटर हैं, जो एनएसई मैनबोर्ड पर सूचीबद्ध है। इसके अतिरिक्त, वे एसजीआर नॉलेज फाउंडेशन के संस्थापक हैं, जो अपने सामाजिक उत्तरदायित्व प्रयासों के तहत पर्यावरण, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में पहल करने के लिए समर्पित संगठन है। वे जी एच रईसनी स्पोर्ट्स एंड कल्चरल फाउंडेशन के संस्थापक भी हैं, जो समाज में खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों को सक्रिय रूप से बढ़ावा दे रहा है।

आईपीओ के संबंध में जानकारी: ‘एक्टिव इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड’ का आईपीओ एनएसई इमर्ज प्लेटफार्म पर 21 मार्च को खुलकर 25 मार्च 2025 को बंद होगा। कंपनी द्वारा बुक बिल्ट इश्यू प्रणाली से 10 रुपए फेसवैल्यू के 43,00,200 शेयर 178 से 181 रुपए प्रति शेयर के भाव पर जारी कर 77.83 करोड़ रुपए जुटाए जा रहे हैं। आईपीओ का मार्केट लॉट साइज 600 शेयरों का है। आईपीओ का प्रबंधन प्रमुख लीड मैनेजर कंपनी क्रेओ कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
नोट: यह लेख निवेश सलाह नहीं है।



You may also like

Leave a Comment

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH