इस महीने से त्योहारी सीजन शुरू हो रहा है। भाई-बहनों का त्योहार भी इसी महीने है। लोग यात्रा भी करेंगे, लेकिन अब हवाई यात्रा करना महंगा हो जाएगा। रक्षाबंधन पर हवाई सफर करना बजट पर भारी पड़ सकता है, क्योंकि टिकटों के दाम 46 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। रक्षा बंधन 19 अगस्त को है, लेकिन इससे पहले 15 अगस्त को भी छुट्टी है और इसके बाद शुक्रवार, शनिवार, रविवार का सप्ताहांत आएगा। लगातार लंबी छुट्टी के कारण हवाई यात्रियों की संख्या में अचानक वृद्धि हो गई है, जिससे इकॉनमी क्लास का किराया काफी ऊंचा हो गया है। जहां 14 से 20 अगस्त के बीच बेंगलूरु-कोच्चि मार्ग पर औसत किराया 3,446 रुपए तक पहुंच गया है, जो पिछले साल इसी अवधि की तुलना में 46.3 प्रतिशत अधिक है। इसी तरह, बेंगलूरु-मुंबई मार्ग पर हवाई किराया बढक़र 3,969 रुपए हो गया है, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 37.6 प्रतिशत अधिक है। वहीं इंजन से संबंधित समस्याएं, आपूर्ति में अड़चनें और वित्तीय कठिनाइयों के कारण कई विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो में शामिल 383 विमानों में से लगभग 70 विमानों की उड़ानें फिलहाल स्थगित हैं। इस कारण उड़ानों की संख्या में वृद्धि नहीं हो पा रही है, जिससे प्रमुख मार्गों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। इस साल अगस्त में हर हफ्ते बेंगलूरु से कोच्चि के बीच उड़ानों की संख्या पिछले साल के समान ही है। विमानन उद्योग पर नजर रखने वाली कंपनी सिरियम के अनुसार बेंगलूरु और मुंबई के बीच उड़ानों की संख्या इस अगस्त में पिछले साल के मुकाबले 4.8 प्रतिशत कम होकर 472 रह गई है। विमानन उद्योग पर शोध करने वाले और नेटवर्क थॉट्स के संस्थापक अमेय जोशी का भी कहना है कि लंबा सप्ताहांत और छुट्टियों की अधिकता के कारण हवाई किराया बढ़ गया है। इस साल स्वतंत्रता दिवस से लेकर रक्षा बंधन तक की छुट्टियों के कारण देसी विमानन कंपनियों ने उड़ानों की संख्या बढ़ाने में असमर्थता जताई है, जिससे कुछ प्रमुख मार्गों पर किराया अचानक बढ़ गया है।
अब त्योहारी सीजन पर हवाई सफर करना पड़ेगा भारी
81