Tuesday, January 14, 2025 |
Home » Waareee रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने Jindal रिन्यूएबल्स के साथ 2 गीगावाट का सबसे बड़ा Solar Epc order हासिल किया

Waareee रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने Jindal रिन्यूएबल्स के साथ 2 गीगावाट का सबसे बड़ा Solar Epc order हासिल किया

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/नई दिल्ली
भारत की सबसे बड़ी सोलर पीवी मॉड्यूल निर्माता कंपनी Waaree Energies Limited   की सहायक कंपनी वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (डब्ल्यूआरटीएल) ने जिंदल रिन्यूएबल्स के स्पेशल पर्पज व्हीकल (एसपीवी) सनब्रीज रिन्यूएबल्स नाइन प्राइवेट लिमिटेड से 2 गीगावाट की सोलर परियोजना के लिए ईपीसी अनुबंध हासिल किया है। यह अब तक का सबसे बड़ा इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) अनुबंध है। इस प्रोजेक्ट को राजस्थान के बीकानेर में लागू किया जाएगा, जिसमें ऊर्जा दक्षता बढ़ाने और उत्पादन को अधिकतम करने के लिए उन्नत तकनीकों और सस्टेनेबल सॉल्यूशंस का उपयोग किया जाएगा।
इस सहयोग के तहत, वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड सोलर पीवी परियोजना के डिजाइन, इंजीनियरिंग, खरीद, आपूर्ति, निर्माण, परीक्षण और कमीशनिंग की देखरेख करेगी, तथा निर्धारित पॉइंट ऑफ इंजेक्शन (पीओआई) तक स्वच्छ ऊर्जा की कुशल आपूर्ति सुनिश्चित करेगी। भारत की तेजी से बढ़ती अक्षय ऊर्जा कंपनियों में से एक जिंदल रिन्यूएबल्स का लक्ष्य हरित ऊर्जा को अपनाने में तेजी लाना और सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देना है। यह साझेदारी दोनों कंपनियों के भारत के स्वच्छ ऊर्जा में बदलाव को आगे बढ़ाने के साझा दृष्टिकोण को दर्शाती है, साथ ही बड़े पैमाने पर अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं में अग्रणी के रूप में वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की प्रतिष्ठा को और मजबूत करती है।जिंदल रिन्यूएबल्स के अध्यक्ष भारत सक्सेना ने टिप्पणी की, ‘यह प्रोजेक्ट इस्पात उद्योग में सस्टेनेबिलिटी को आगे बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है। कम उत्सर्जन वाले इस्पात उत्पादन के लिए वारी के साथ साझेदारी करना अभी शुरुआत है – अक्षय ऊर्जा समाधानों को अपनाने में अग्रणी रहने के साथ-साथ इस तरह की कई और पहल होंगी।’’ वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के डायरेक्टर वीरेन सी. दोशी ने कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि इस ऐतिहासिक 2 गीगावाट सौर ईपीसी परियोजना पर जिंदल रिन्यूएबल्स के साथ सहयोग करने का अवसर मिला है। यह भारत के महत्वाकांक्षी स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों का समर्थन करने के लिए अत्याधुनिक अक्षय ऊर्जा समाधान प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है। जिंदल रिन्यूएबल्स के साथ यह साझेदारी भारत और वैश्विक स्तर पर सतत ऊर्जा परिवर्तन को आगे बढ़ाने के हमारे प्रयासों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
2 गीगावाट का सौर संयंत्र पर्याप्त स्वच्छ ऊर्जा का उत्पादन करेगा, जो ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करते हुए भारत के नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों में महत्वपूर्ण योगदान देगा। यह परियोजना पर्यावरणीय स्थिरता प्राप्त करने और पूरे देश में स्वच्छ ऊर्जा समाधानों को अपनाने को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह पहल भारत के महत्वाकांक्षी स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों को पूरा करने और जलवायु परिवर्तन से प्रभावी ढंग से निपटने में बड़े पैमाने पर नवीकरणीय ऊर्जा सहयोग के बढ़ते महत्व को भी रेखांकित करती है।

 



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH