Sunday, November 16, 2025 |
Home » आशीष पाण्डेय ने Union Bank of India के प्रबंध निदेशक एवं CEO का कार्यभार ग्रहण किया

आशीष पाण्डेय ने Union Bank of India के प्रबंध निदेशक एवं CEO का कार्यभार ग्रहण किया

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/मुंबई आशीष पाण्डेय द्वारा आज Union Bank of India के प्रबंध निदेशक एवं CEO का पदभार ग्रहण किया गया। 27 वर्षों से अधिक के बैंकिंग अनुभव के साथ, आशीष पाण्डेय ने अपने करियर की शुरुआत पूर्ववर्ती कॉर्पोरेशन बैंक की औद्योगिक वित्त शाखा, मुंबई से की और बाद में मुंबई में निवेश और अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग प्रभाग में काम किया। अपनी वर्तमान नियुक्ति से पहले, उन्होंने Bank of Maharashtra में 3 वर्ष 9 महीने से अधिक समय तक कार्यपालक निदेशक के रूप में कार्य किया, जहाँ उन्होंने खुदरा, अनुपालन, मानव संसाधन और ग्राहक सेवाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में कॉर्पोरेट क्रेडिट और ट्रेजरी, डिजिटल ऋण समाधान, मशीन लर्निंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन (RBA) को आगे बढ़ाने में पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उनके नेतृत्व में बैंक ने डिजिटल ऋण समाधान, आंतरिक डैशबोर्ड और प्रोसैस री-इंजीनियरिंग जैसी कई प्रौद्योगिकी-संचालित पहलों को लागू किया।

इससे पहले, पाण्डेय Union Bank of India  में मुख्य महाप्रबंधक (CGM) व मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) के पद पर कार्यरत थे, जहाँ उन्होंने विलयित इकाई के एकीकरण और प्रक्रिया सामंजस्य का सफलतापूर्वक संचालन किया. परिचालनों की री-इंजीनियरिंग, स्वचालन को अपनाने और व्हाट्सएप बैंकिंग, ई-नामांकन, ऑनलाइन मृत्यु दावा निपटान, वीडियो केवाईसी, रोबोटिक प्रक्रिया स्वचालन, डोरस्टेप बैंकिंग, डिजी कनेक्ट शाखाएँ और कई उन्नत विश्लेषण-आधारित अनुश्रवण उपकरणों जैसे अत्याधुनिक डिजिटल समाधानों को लागू करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है।
पिछले कुछ वर्षों में, उन्होंने क्रेडिट, ट्रेजरी और मर्चेंट बैंकिंग, क्रेडिट अनुश्रवण, विदेशी लेनदेन और संयुक्त उद्यम, विपणन और ग्राहक संबंध, और बैंकिंग परिचालन सहित कई पोर्टफोलियो संभाले हैं. Union Bank  में क्रेडिट अनुश्रवण और पुनर्गठन के महाप्रबंधक के रूप में, उन्होंने क्रेडिट पोर्टफोलियो प्रबंधन को मजबूत करने के लिए डेटा विश्लेषण, पूर्वानुमान मॉडलिंग और मशीन लर्निंग द्वारा संचालित उन्नत अनुश्रवण प्रणालियाँ शुरू कीं। उन्हें व्यापक क्षेत्रीय अनुभव है और उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर, विशेष रूप से यूनियन बैंक के जयपुर क्षेत्र का नेतृत्व किया है। उन्होंने महाराष्ट्र एक्ज़ीक्यूटर एंड ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष का पद भी संभाला, जो बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है. साथ ही, वे महाराष्ट्र के एक ट्रस्ट, ग्रामीण महिला एवं बालक विकास मंडल (जीएमबीवीएम) में बैंक का प्रतिनिधित्व करने वाले अध्यक्ष और ट्रस्टी भी रहे हैं।
आशीष पाण्डेय एक मैकेनिकल इंजीनियर (ऑनर्स) हैं, जिन्होंने वित्त और विपणन में विशेषज्ञता के साथ प्रबंधन (ऑनर्स) में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है. वे भारतीय बैंकर्स संस्थान के प्रमाणित एसोसिएट हैं, और बीमा (जीवन और गैर-जीवन दोनों), म्यूचुअल फंड और डीमैट संचालन में एनएसई प्रमाणन भी रखते हैं. उन्होंने कार्यकारी नेतृत्व कार्यक्रम में भाग लिया है और वे IIM, बैंगलोर के पूर्व छात्र हैं. उन्होंने हार्वर्ड बिजऩेस पब्लिशिंग के सहयोग से एगॉन ज़ेंडर द्वारा आयोजित निदेशक विकास कार्यक्रम 2023 में भी भाग लिया है।



You may also like

Leave a Comment