Friday, January 24, 2025 |
Home » Festival Season को लेकर व्यापारी उत्साहित

Festival Season को लेकर व्यापारी उत्साहित

सुमेरपुर, पाली और सोजत में रियल एस्टेट, फूड एंड स्वीट्स, मेहंदी व वस्त्र उद्योग तथा Hoteliers से जानी राय

by Business Remedies
0 comments
festival season

कुंजेश कुमार पतसारिया

बिजनेस रेमेडीज/जयपुर। देश में पिछले काफी वर्षों से व्यापारी वर्ग अपने व्यवसाय को लेकर आशांकित था, क्योंकि तीन वर्ष पहले कोरोना महामारी ने व्यापारियों को झकझौर दिया। इसका प्रभाव काफी लंबे समय तक चला। उसके बाद रूस और यूक्रेन युद्ध के कारण उद्यमियों की व्यापार में कोई वृद्धि नहीं हो सकी। फिर अंतरराष्ट्रीय मंदी से एक्सपोर्ट भी ना के बराबर ही रहा,लेकिन अब भारत के विभिन्न राज्यों में अच्छी बारिश होने से उद्यमियों, किसानों के चेहरों पर इस बार अक्टूबर माह में आने वाले त्यौहारी सीजन को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है। व्यापारी वर्ग और किसानों को उम्मीद है कि इस बार मार्केट में उछाल आएगा और व्यापार में भी बढ़ोतरी हो सकेगी। सुमेरपुर, पाली व सोजत के व्यापारियों ने कहा कि इस बार अच्छी बारिश होने से त्यौहारी सीजन में रियल एस्टेट, फूड एंड स्वीट्स, मेहंदी व वस्त्र उद्योग और होटल व्यवसाय ग्रोथ करेगा। पिछले दिनों सुमेरपुर, पाली और सोजतसिटी के व्यापारियों और किसान मंडी के पदाधिकारियों से त्यौहारी सीजन में कैसा रहेगा मार्केट को लेकर जानकारी ली।

बारिश अच्छी होने से सीजन लंबा चलेगा

मनीष अरोड़ा, डायरेक्टर, प्राइम फूड मॉल जगदीश स्वीट्स कोल्ड डिंक्स (लस्सी वाले), शिवगंज, सिरोहीनवरात्र के बाद त्यौहारी सीजन शुरू हो रहा है। पूरी संभावना है कि इस बार सीजन अच्छा रहेगा, क्योंकि बारिश भी अच्छी होने से किसानों के चेहरों पर रौनक है। इस बार सीजन लंबा चलेगा। अगले माह से ही सीजन शुरू हो जाएगा, जो अप्रैल-मई तक चलेगा। हमने भी इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है। हमने अबकी बार फ्रूट और चॉकलेट्स मिक्स बकलावा स्वीट्स तैयार की है। जो लंबी अवधि तक खराब नहीं होती है। पैकिंग वाइज भी हम इसे बेहतर बना रहे हैं। आज ग्राहक क्वॉटिंटी नहीं क्वॉलटी पर ज्यादा ध्यान देता है, पैसा इतना अहमियत नहीं देता। उसी के मद्देनजर हम मिठाईयों की तैयारी करवा रहे हैं। इसके अलावा इस बार डिजाइनदार गिफ्ट हैम्पस पर भी खासा ध्यान दे रहे हैं। ग्राहकों को लुभावने गिफ्ट हैम्पस भी हम अभी से तैयार करवा रहे हैं।
-मनीष अरोड़ा, डायरेक्टर, प्राइम फूड मॉल जगदीश स्वीट्स कोल्ड डिंक्स (लस्सी वाले), शिवगंज, सिरोही

 

-पुखराज सोलंकी, अध्यक्ष (सुमेरपुर व्यापार संघ) नई मंडी, सुमेरपुरसरसों की अच्छी डिमांड

मूंग नया मंडी में करीब डेढ़ सौ 200 बोरी आ रहा है, भाव रुपए 6000 से 7800 हैं। मूंग की फसल इस बार बरसात ज्यादा होने से खराब हो गई है। सुमेरपुर मंडी ए ग्रुप की मंडी है, यहां से माल उत्तरी भारत में जयपुर, जोधपुर, दिल्ली जा रहा है। ग्वार, चना, सरसों, कपास की मंडी है। सुमेरपुर शिवगंज में तेल मिले काफी है। यहां पर सरसों की डिमांड अच्छी रहती है।
-पुखराज सोलंकी, अध्यक्ष (सुमेरपुर व्यापार संघ) नई मंडी, सुमेरपुर

आशीष संकलेचा, प्रबंध निदेशक, बीसीएम ग्रुप, सुमेरपुरत्यौहारी सीजन में रियल एस्टेट में नई योजना होगी लॉन्च

पाली, सुमेरपुर, जालोर, तख्तगढ़ और शिवगंज क्षेत्र में रियल एस्टेट में बीसीएम ग्रुप की अपनी अलग पहचान है। अगले माह अक्टूबर में त्यौहारी सीजन को लेकर ग्रुप के मेम्बर काफी उत्साहित हैं। पहले की योजनाओं का अच्छा रेस्पॉन्स मिलने के कारण इस बार नवरात्रा में पाली के केशव नगर में छोटी कॉलोनी काटना की योजना है, इसमें 70 प्लाट होंगे। वहीं एक और रामसिया योजना है, जो सुमेरपुर रोड पर मेडिकल कॉलेज के सामने 10 बीघा जमीन में काटी जाएगी, जिसमें 100 प्लाट होंगे। जो पूर्ण विकसित योजना है। इसके अलावा पहले से चल रही योजना बीसीएम रेजीडेंसी के लगभग पूरे प्लाट बिक चुके हैं। जो 2500 प्लाट की पट्टाशुदा कॉलोनी है। इसमें हरेक साइज के प्लाट सस्ती दरों में लोगों को मुहैय्या करवाए हैं। जालोर में भी अनंत आशियाना योजना काफी सफल रही।
आशीष संकलेचा, प्रबंध निदेशक, बीसीएम ग्रुप, सुमेरपुर

मेहंदी की फसल अच्छी होने की उम्मीद, दाम भी होंगे कम

-सच्चानंद हिरानी, पार्टनर,परमानंद एंड कंपनी, सोजतसिटी
अभी तो मेहंदी के भाव 75 से 150 रुपए किलो पहुंच गए है,क्योंकि पिछले दो-तीन वर्षों से बारिश कम होने और मेहंदी के पत्ते गिर जाने से स्टॉक नहीं रहा। अब तो मेहंदी का स्टॉक भी खत्म हो गया है। ऐसे में हमें अब त्यौहारी सीजन के दौरान आने वाली मेहंदी की फसल से पूरी उम्मीद है कि अच्छी होगी, क्योंकि अब की बार बारिश भी भरपूर हुई है। 45 वर्ष बाद सरदार समन बांध भी पूरा भर गया है। बारिश अच्छी होने से मेहंदी की कीमतों में भी कमी आएगी। मेहंदी का सीजन पूरे दस महीने तक रहता है।
-सच्चानंद हिरानी, पार्टनर,परमानंद एंड कंपनी, सोजतसिटी

 

नवरात्रा में मेहंदी के और प्रोडेक्ट लॉन्च करेंगे

-सुनील गहलोत, प्रबंध निदेशक, पुष्प हिना प्राइवेट लिमिटेड, सोजतसिटी
नेचुरल मेहंदी, डाई व हेयर क्रीम का अच्छा रेस्पॉन्स मिलने के बाद इस बार हम नवरात्रा के सीजन से पुष्प एन रिच पीपीडी फ्री हेयर कलर और ऑगेनिक हेयर कलर सॉफ्ट ब्लेक मेहंदी को आकर्षक पैकिंग में रिहायती दरों में ग्राहकों को उपलब्ध करवाएंगे। इसके मार्केट में अभी से आर्डर भी मिलने लगे हैं। इसके अलावा 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक दुबई में लगने वाली ब्यूटी वल्र्ड मीडिल ईस्ट एग्जीबिशन में भी हम भाग लेकर अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे।
-सुनील गहलोत, प्रबंध निदेशक, पुष्प हिना प्राइवेट लिमिटेड, सोजतसिटी

पर्यटकों की होगी अच्छी आवक

-धीरज सांखला, डायरेक्टर, जवाई काम्बा, सुमेरपुर, पाली
अबकी बार त्यौहारी सीजन अच्छा होने की उम्मीद है,क्योंकि बारिश के कारण पर्यटकों के काफी आने की संभावना है। यहां जवाई बांध भी लगभग आधा भर जाने से इसे देखने के लिए अन्य राज्यों से पर्यटक आना शुरू हो गए हैं। संभवतय: त्यौहारी सीजन में अच्छी आवक होगी, इससे होटल व्यवसाईयों में उत्साह बना हुआ है। राज्य सरकार ने भी बजट में जवाई बांध एरिया को ईको टूरिज्म के रूप में विकसित करने की जो घोषणा की है, वह प्रशंसनीय है।
-धीरज सांखला, डायरेक्टर, जवाई काम्बा, सुमेरपुर, पाली

 

 

 

 



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH