Saturday, January 18, 2025 |
Home » Tata Motors ने पंतनगर में कर्मचारियों के आने-जाने के लिए Electric बसों को हरी झंडी दिखाई; कार्बन न्यूट्रैलिटी को लेकर दोहराई अपनी प्रतिबद्धता

Tata Motors ने पंतनगर में कर्मचारियों के आने-जाने के लिए Electric बसों को हरी झंडी दिखाई; कार्बन न्यूट्रैलिटी को लेकर दोहराई अपनी प्रतिबद्धता

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/पंतनगर

भारत की सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन निर्माता, Tata Motors  ने उत्तराखंड में अपनी पंतनगर फैक्ट्री में कर्मचारियों के आने-जाने के लिए समर्पित इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई। देश में बनाई गई शून्य उत्सर्जन वाली ये बसें नवीनतम सुविधाओं से लैस हैं और उन्नत बैटरी सिस्टम से चलती हैं। टाटा मोटर्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडिएरी, टीएमएल स्मार्ट सिटी मोबिलिटी सॉल्यूशंस लिमिटेड (TSCA -मएसएल) आधुनिक टाटा अल्ट्रा 9 मीटर इलेक्ट्रिक बसों के साथ कर्मचारियों के आने-जाने की सुविधा प्रदान करेगी।
सुरक्षित, आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा मुहैया करने के लिए डिज़ाइन की गई, यह ई-बस सेवा 5,000 से अधिक लोगों को स्वच्छ और हरित परिवहन प्रदान करके कार्बन फुटप्रिंट में कटौती करेगी और सालाना 91,100 टन ष्टह्र2 उत्सर्जन की बचत करेगी। 16 मेगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्र से उत्पन्न बिजली इन सभी ई-बसों को चार्ज करेगी, जिससे पूरा परिचालन शुरू से लेकर अंत तक पर्यावरण के अनुकूल बनाया जा सकेगा। टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स के वाइस प्रेसिडेंट एवं हेड- ऑपरेशंस, विशाल बादशाह ने लॉन्च की घोषणा करते हुए कहा कि कर्मचारियों के आने-जाने के लिए इलेक्ट्रिक बसों की पेशकश टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स की 2045 तक नेट-ज़ीरो ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन प्राप्त करने की आकांक्षा को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हम अपनी सभी फैक्ट्रियों को पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए पूरी वैल्यू चेन- सोर्सिंग से लेकर विकास और इंजीनियरिंग से लेकर संचालन तक, सभी में स्थिरता को शामिल किया जाएगा। मुझे पंतनगर में पहली बार इस पहल को लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है क्योंकि यह फैक्ट्री की अनेक स्थिरता पहलों की सफलताओं को दिखाता है। यह फैक्ट्री पहले से ही एक प्रमाणित ज़ीरो वेस्ट टु लैंडफिल सुविधा है और इसे सीआईआई-जीबीसी द्वारा वाटर-पॉजि़टिव प्रमाणन भी प्राप्त हुआ है। जीरो उत्सर्जन, ई-फ्लीट सेवा का शुभारंभ फैक्ट्री की पर्यावरण की रक्षा करने की यात्रा में एक और प्रमुख उपलब्धि है। फुल-इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन द्वारा पावर्ड, टाटा अल्ट्रा ईवी 9 मीटर इलेक्ट्रिक बस रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम और इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम सहित स्मार्ट सुविधाओं से लैस है। इन बसों का चलना भारत के इलेक्ट्रिक मास मोबिलिटी सेगमेंट में टाटा मोटर्स की उल्लेखनीय सफलता पर आधारित है, जहां कंपनी पहले ही 10 शहरों में 3,100 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें चला रही है। इन बसों ने संचयी रूप से 24 करोड़ किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की है और इनका अपटाइम 95 प्रतिशत से अधिक है, जो टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक मास मोबिलिटी समाधानों की विश्वसनीयता और दक्षता को दिखाता है।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH