Sunday, November 16, 2025 |
Home » Symbiosis International University ने 20वें फिक्की हायर एजुकेशन समिट 2025 में वैश्विक गठबंधन का समर्थन किया

Symbiosis International University ने 20वें फिक्की हायर एजुकेशन समिट 2025 में वैश्विक गठबंधन का समर्थन किया

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/नई दिल्ली भारत के सबसे प्रमुख उच्च शिक्षा संस्थानों में से एक  Symbiosis International University ने नई दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मंडपम में 6-7 अक्टूबर, तक आयोजित 20वें Ficci Higher Education Summit 2025 में एक प्रायोजक और प्रमुख नॉलेज पार्टनर के तौर पर अपनी सक्रिय भागीदारी सफलतापूर्वक पूरी की। इस समिट से पूर्व 5 अक्टूबर, 2025 को नई दिल्ली के ताज महल होटल वाइस चांसलर्स-सीईओ गोलमेज बैठक का आयोजन किया गया था।
हायर एजुकेशन इन ए ट्रांसफॉर्मिंग वर्ल्ड: ब्रिजिंग बॉर्डर्स, बिल्डिंग फ्यूचर्स” थीम वाले फिक्की हायर एजुकेशन समिट का 20वां संस्करण, दो दशकों की वार्ता और वैश्विक शिक्षा परिदृश्य को आकार देने की कार्रवाई का प्रतीक है। 2004 में शुरू हुआ यह समिट, टिकाऊ विकास और अंतरराष्ट्रीय गठबंधन के लिए शिक्षा को एक उत्प्रेरक के तौर पर प्रोत्साहित करते हुए नीति निर्माताओं, शिक्षा क्षेत्र के लोगों और उद्योग को जोडऩे वाले भारत के सबसे महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म के रूप में उभरा है। इस ऐतिहासिक आयोजन में 70 से अधिक देशों का प्रतिनिधित्व करते हुए 1,200 से अधिक प्रतिनिधि और 2000 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए। इनके साथ ही युनिवर्सिटी के लीडर्स, नीति निर्माता, नोबल पुरस्कार विजेता और उद्योग विशेषज्ञ भी इसमें शामिल हुए। सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए और उद्घाटन सत्र को संबोधित करने के साथ ही 11वें फिक्की हायर एजुकेशन एक्सिलेंस अवार्ड्स प्रदान किए।
पुरस्कार वितरण समारोह का मुख्य आकर्षण लिजेंडरी इंस्टीट्यूशन बिल्डर अवार्ड रहा जो दूरदृष्टि और भारतीय एवं वैश्विक उच्च शिक्षा में परिवर्तनकारी योगदान के लिए Symbiosis International University के संस्थापक और चांसलर प्रोफेसर एस.बी. मजूमदार को प्रदान किया गया। प्रोफेसर मजूमदार को यह सम्मान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के जरिए अंतरराष्ट्रीय समझ बढ़ाने की उनकी पांच दशकों की लंबी यात्रा को देखते हुए दिया गया जिसने सिंबायोसिस को अकादमिक क्षेत्र में एक वैश्विक ब्रांड के तौर पर स्थापित किया है। Symbiosis International University की प्रो-चांसलर डाक्टर विद्या येरावडेकर ने कहा, फिक्की हायर एजुकेशन समिट भारत की उच्च शिक्षा कूटनीति को आगे बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण मंच बन गया है। जैसा कि हम इस समिट के दो दशकों और एनईपी 2020 के पांच वर्षों का उत्सव मना रहे हैं, हमारा ध्यान नवप्रवर्तन, समावेशिता और अंतरराष्ट्रीय गठबंधन के जरिए वैश्विक स्तर पर सक्षम संस्थानों के निर्माण पर चाहिए। फिक्की हायर एजुकेशन कमेटी की चेयर और Symbiosis International University की प्रो-चांसलर डाक्टर विद्या येरावडेकर ने इस समिट के एजेंडे को आकार देने में एक अहम भूमिका निभाई। उनके साथ फिक्की हायर एजुकेशन कमेटी के को-चेयर और सोमैया विद्याविहार ग्रुप के अध्यक्ष श्री समीर सोमैया Ficci Higher Education कमेटी के को-चेयर एवं मणिपाल एकैडमी ऑफ हायर एजुकेशन के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (डाक्टर) एमडी वेंकटेश और फिक्की के वरिष्ठ सलाहकार मानब मजूमदार भी शामिल हुए।

 



You may also like

Leave a Comment