Saturday, March 22, 2025 |
Home » Share Market में गिरावट जारी, Sellers अब कस रहे हैं मज़बूत शिकंजा, IT Stocks में तेज़ी

Share Market में गिरावट जारी, Sellers अब कस रहे हैं मज़बूत शिकंजा, IT Stocks में तेज़ी

NIFTY में Sellers हर उछाल का इस्तेमाल शॉर्ट करने के अवसर के रूप में कर रहे हैं. Index में हर बढ़त पर बिकवाली का रुख बना हुआ है. निवेशक यहां Stock Specific Approach अपना रहे हैं. फिलहाल Market में Trend Reversal की सभी कोशिश नाकाम होती दिख रही हैं.

by Business Remedies
0 comments
Business Remedies | 21 November 2024 | शेयर मार्केट में गुरुवार को कारोबार की शुरुआत एक बार फिर गिरावट के साथ हुई. निफ्टी हालांकि मामूली गिरावट के साथ 23507 के लेवल पर खुला, लेकिन ओपन होते ही बाज़ार में तगड़ा सेल ऑफ आ गया. पहले पांच मिनट में ही निफ्टी ने 23340 का लेवल देख लिया.

इसी तरह सेंसेक्स में भी मार्केट ओपन होते ही बड़ी गिरावट हुई और वह 77711 के लेवल पर ओपन होकर 77,007 के लो लेवल पर आ गया.

मार्केट में पिछले कुछ दिनों से गिरावट चल रही है. गुरुवार को निफ्टी 50 के स्टॉक में आईटी स्टॉक बढ़त में दिख रहे हैं. इंफोसिस, टीसीएस, विप्रो, एचसीएल, ट्रेंट जैसे स्टॉक में शुरुआती कारोबार में बढ़त देखी जा रही है, जबकि अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, एसबीआई, इंडसइंड बैंक जैसे निफ्टी50 इंडेक्स के स्टॉक बिकवाली के दबाव में दिख रहे हैं.

मार्केट में इन दिनों सेल ऑन राइस का स्ट्रक्चर बना हुआ है. जैसे ही कोई बढ़त होती है, उसके लिए वहां सेलर मौजूद होते हैं. मार्केट अब सेलर्स के शिकंजे में कसता नज़र आ रहा है. कई बार निफ्टी ने ऊपर उठने की कोशिश की लेकिन उसमें सेलिंग प्रेशर बना हुआ है.

निफ्टी का दर्शाती है कि मंदी के दौर में मंदी का बोलबाला है, जो हर उछाल का इस्तेमाल शॉर्ट करने के अवसर के रूप में कर रहे हैं. इंडेक्स में हर बढ़त पर बिकवाली का रुख बना हुआ है. निवेशक यहां स्टॉक स्पेसिफिक अप्रोच अपना रहे हैं. फिलहाल मार्केट में ट्रेंड रिवर्सल की सभी कोशिश नाकाम होती दिख रही हैं.

अमेरिकी शेयर बाजार में कल मिलाजुला रुख रहा. टेक्नोलॉजी बेस्ड नैस्डैक बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुआ. इसमें पिछले सत्र की तेजी से विराम लगा. निवेशकों को रूस-यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव और टारगेट के कमजोर नतीजों की चिंता रही.



You may also like

Leave a Comment

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH