Saturday, January 31, 2026 |
Home » Sensex 198 अंक ऊपर, Nifty ने 25,400 फिर हासिल किया

Sensex 198 अंक ऊपर, Nifty ने 25,400 फिर हासिल किया

by Business Remedies
0 comments
Stock Market Update: Sensex surges 198 points, Nifty touches 25,400. L&T, Tata Steel, and Eternal were among the major gainers, while Asian Paints, SBI Life Insurance, and Maruti Suzuki were among the losers. Detailed sectoral performance and live market information.

मुंबई,

आज के Stock Market Update के अनुसार भारतीय शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन बढ़त में रहा। Sensex आज 198 अंक बढ़कर सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुआ और Nifty ने 25,400 का स्तर फिर हासिल किया। निवेशकों में भरोसा दिखा और वैश्विक बाजारों में हल्की स्थिरता ने भारतीय शेयर बाजार को समर्थन दिया।

Nifty के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में मामूली बढ़त दर्ज हुई। सेक्टोरल प्रदर्शन में फार्मा, PSU बैंक, आईटी, FMCG और ऑटो सेक्टर 0.5 – 1 प्रतिशत नीचे रहे, जबकि मेटल, पावर, एनर्जी और ऑयल एवं गैस सेक्टर 1 – 3 प्रतिशत ऊपर कारोबार करते दिखे। Nifty पर आज सबसे अधिक लाभ L&T, टाटा स्टील, ईटरनल, Axis बैंक और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के शेयरों ने दिखाया। वहीं, नुकसान में एशियन पेंट्स, SBI लाइफ इंश्योरेंस, इंटरग्लोब एविएशन, मारुति सुजुकी और टाटा कंज्यूमर के शेयर शामिल रहे।

विश्लेषकों के अनुसार, मेटल और एनर्जी सेक्टर में मजबूत प्रदर्शन और प्रमुख कंपनियों के अच्छे परिणाम ने बाजार को समर्थन दिया। वहीं, फार्मा और आईटी सेक्टर में बिकवाली से कुल इंडेक्स पर दबाव बना। निवेशकों ने कहा कि अगले कुछ सत्रों में बाजार की दिशा वैश्विक संकेतों और आर्थिक आंकड़ों पर निर्भर करेगी। आज के कारोबार में कुल मिलाकर लाभ में कुछ सीमितता रही, लेकिन प्रमुख शेयरों के मजबूत प्रदर्शन ने निवेशकों का मनोबल बढ़ाया। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मामूली सुधार दिखा, जिससे लंबी अवधि के निवेशकों के लिए अवसर बने।



You may also like

Leave a Comment