Home » SBI ने अपने ग्राहकों के लिए लॉन्च की दो नई Deposit Scheme

SBI ने अपने ग्राहकों के लिए लॉन्च की दो नई Deposit Scheme

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/
नई दिल्ली/आईएएनएस
देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक SBI ने अपने ग्राहकों के लिए दो नई डिपॉजिट स्कीम, हर घर लखपति और SBI पैट्रन्स की घोषणा की है। एसबीआई की डिपॉजिट में लगभग 23 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है। इन इनोवेटिव पेशकश के साथ बैंक इनोवेशन को प्राथमिकता देने की ओर अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
हर घर लखपति एक प्री-कैलकुलेट रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम है, जिसे ग्राहकों के लिए 1,00,000 और इसके मल्टीपल में सेविग करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस प्रोडक्ट के साथ ग्राहक अपने वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए योजना और बचत पर ध्यान दे सकते हैं। एसबीआई की यह योजना 18 वर्ष से कम उम्र के आयु वर्ग के लिए भी पेश की गई है, ताकि यह वर्ग भी अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग और सेविंग पर छोटी उम्र से ही काम कर सके। एसबीआई ने 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष टर्म डिपॉजिट स्कीम एसबीआई पैट्रन्स भी शुरू की है। इस प्रोडक्ट के साथ बैंक बढ़ी हुई ब्याज दरें ऑफर कर रहा है। बैंक की यह स्कीम मौजूदा और नए टर्म डिपॉजिट ग्राहकों दोनों के लिए उपलब्ध है। भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष सीएस सेट्टी ने कहा, कि हमारा उद्देश्य गोल-ओरिएंटेड डिपॉजिट प्रोडक्ट बनाना है, जो न केवल वित्तीय रिटर्न को बढ़ाए बल्कि हमारे ग्राहकों की आकांक्षाओं के अनुरूप भी हो। हम पारंपरिक बैंकिंग को और अधिक समावेशी और प्रभावशाली बनाने के लिए इसे फिर से परिभाषित कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में भारत की विकास
यात्रा में योगदान देने के लिए वित्तीय समावेशन और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

 



You may also like

Leave a Comment