बिजुनेस रेमेडीज/जयपुर
SBI द्वारा सीएसआर गतिविधियों के अंतर्गत विभिन्न राजकीय विद्यालयों को मदद के लिए तथा छात्र-छात्राओं के उपयोग के लिए विभिन्न वस्तुएँ उपलब्ध कराने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की गयी।
इस उद्देश्य के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक, लेडिज क्लब की प्रेसिडेंट श्रीदेवी शेट्टी के नेतृत्व में राजकीय विद्यालय खन्नीपुरा में पंखे,वॉटर कूलर, लाइब्ररी रेक, मेज व कुर्सी का सेट, कम्प्युटर, प्रिंटर व व्हाइट बोर्ड खरीदने के लिए, राजकीय बालिका विद्यालय गंगापोल में सोलर पेनल्स लगाने, कक्षाकक्ष की मरम्मत व फर्श का कार्य कराने एवं राजकीय विद्यालय खोरा मीणा में सोलर पेनल्स लगाने, वॉटर कूलर, मेज व कुर्सी खरीदने के लिए भारतीय स्टेट बैंक, जयपुर सर्कल द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व पहल के अंतर्गत मदद दी गई । समापन पर एसबीआई लेडिज क्लब जयपुर सर्कल की प्रेसिडेंट अरवीन भटनागर ने उपस्थित सभी गणमान्य महिला अतिथियों को उनकी गरिमामयी उपस्थिति के लिए व कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।
SBI ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न वस्तुएँ उपलब्ध कराने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की
67