बिजनेस रेमेडीज/नई दिल्ली। भारत के निर्माण उपकरण उद्योग की बिक्री 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही में पांच प्रतिशत बढक़र 28,902 इकाई हो गई। एक रिपोर्ट में यह बात कही गई। भारतीय निर्माण उपकरण निर्माता संघ (आईसीईएमए) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, निर्माण उपकरण (सीई) उद्योग ने पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की इसी अवधि में 27,577 इकाइयां बेची थीं। रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘ वित्त वर्ष 2024-25 में निर्माण उपकरणों की पहली तिमाही की बिक्री सालाना आधार पर पांच प्रतिशत बढक़र 28,902 इकाई हो गई। यह वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में 27,577 इकाई थी।’’ इसमें कहा गया, अप्रैल-जून 2024 की अवधि में सीई उद्योग के पांच मुख्य उपकरण खंडों में से तीन में सालाना आधार पर बिक्री में बढ़ोतरी इसकी मुख्य वजह रही। रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘भू-संचालन उपकरण की बिक्री में पांच प्रतिशत, सडक़ निर्माण उपकरण में नौ प्रतिशत और कंक्रीट उपकरण की बिक्री में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई।’’
दूसरी ओर, ‘मटेरियल हैंडलिंग’ उपकरण और ‘मटेरियल प्रोसेसिंग’ उपकरणों की बिक्री में सालाना आधार में क्रमश: तीन प्रतिशत और चार प्रतिशत की गिरावट आई।