60
बिजऩेस रेमेडीज/जयपुर
शिक्षक दिवस पर एस.एस .जैन सुबोध पीजी महिला महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.रेणु जोशी एवं सहायक आचर्या डॉ रुचिका शर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान एवं समर्पण के लिए सम्मानित किया गया। थार सर्वोदय संस्थान और सिम्पली जयपुर की ओर से जवाहर कला केंद्र जयपुर में आयोजित हुए 13वें प्रिंसिपल एंड टीचर्स अवॉर्ड-2024 समारोह में यह सम्मान दिया गया। बालिका शिक्षा प्रसार, और शिक्षा के क्षेत्र मे रचनात्मक कार्यों के प्रोत्साहन हेतु आयोजित इस कार्यक्रम में जम्मू, लखनऊ दिल्ली और राजस्थान के शिक्षकों का सम्मान किया गया