Thursday, January 16, 2025 |
Home » RISING RAJASTHAN

RISING RAJASTHAN

by Business Remedies
0 comments
Rising Rajasthan

बिजनेस रेमेडीज/जयपुर।राजस्थान में समावेशी और सतत आर्थिक एवं सामाजिक विकास तथा लोगों के कल्याण के लिए 9, 10 और 11 दिसंबर, 2024 को जयपुर के जेईसीसी में राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस इन्वेस्टमेंट समिट में देश के नामचीन उद्योगपति भी आएंगे। इसके साथ ही दस  देशों के एम्बेसडर भी शामिल होंगे। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल का इस समिट का विजन राजस्थान की जमीन पर अधिक से अधिक विदेशी निवेशकों को आकर्षित कर यहां उद्योग लगाने के लिए प्रेरित करना है ताकि यहां विदेशी कंपनियां निवेश कर राजस्थान के औद्योगिक सेक्टर को समृद्ध व उन्नत बना सकें। इसी संबंध को लेकर बिजनेस रेमेडीज ने राइजिंग राजस्थान समिट को लेकर राजस्थान के उद्योगपतियों व औद्योगिक संगठनों से राय जानी।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का विजन Rising Rajasthan १०० फीसदी सफल होगा, ऐसी पूरी उम्मीद है। जिस प्रकार से सरकार पूरी तरह से राइजिंग राजस्थान के प्रोग्राम और एमओयू पर चर्चा कर रही है, उससे लगता है निवेशक अधिक से अधिक यहां निवेश करेंगे और राजस्थान में ज्यादा से ज्यादा इंडस्ट्री लग पाएगीं। सरकार के पास अभी काम करने के चार साल है तथा डबल इंजन की सरकार है।
-सुरेश अग्रवाल, अध्यक्ष, फोर्टी

 

 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की राइजिंग राजस्थान जैसा विजन सराहनीय है। राजस्थान में बेहतर निवेश हो इस सोच के साथ उन्होंने यह विजन रखा है।अगर यह विजन समय पर धरातल पर आएगा तो निश्चित रूप से इसका लाभ औद्योगिक क्षेत्र को मिलेगा। इसके अलावा बाहर से आने वाले विदेशी लोग जयपुर में इकाईयों का संचालन करेंगे। इससे बड़े पैमाने पर इकाईयों शुरू हो सकेंगी और उत्पादन भी अधिक से अधिक हो सकेगा।
-राजीव दीवान, सीईओ, माम् आर्ट्स, सीतापुरा, जयपुर

 

राइजिंग राजस्थान इवेंट बहुत अच्छा है। सरकार की तरफ से बहुत अच्छा प्रयास है। निश्चित रूप से निवेशक यहां निवेश करेंगे। अगर राजस्थान में इंडस्ट्री लगेंगी, तो सरकार भी फे्रंडली पॉलिसी लाएगी। इससे रोजगार व व्यापार बढ़ेगा। मैं स्वयं भी हमारी कंपनी की तरफ से राइजिंग राजस्थान में पार्टिसिपेट कर रहा हूं। दस-पंद्रह साल पहले रिर्जेंट राजस्थान हुआ था, उसकी रही कमियों, सबक और फायदे को ध्यान में रखकर उसे अमली जामा पहनाकर सरकार को आगे बढऩा चाहिए। मुझे पूरी उम्मीद है कि राइजिंग राजस्थान से निवेश बढ़ सकेगा।
-धर्मेंद्र जौहरी, एम.डी, जौहरी स्टोनेक्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, जयपुर
(भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्टार एक्सपोर्ट हाउस)

 

आज के जमाने में किसी के पास हुनर है, लेकिन उसको एग्जीक्यूट करने में पैसा नहीं है और जिसके पास पैसा है उसके पास कोई विजन नहीं है तो इस तरह का प्लेटफार्म राइजिंग राजस्थान बहुत अच्छा प्लेटफार्म है। इससे दोनों के मतलब निकलते हैं और साथ में सरकार की तरफ से हेजल फ्री एक प्लेटफार्म मिलता है, जो न केवल स्टेट को रोजगार उपलब्ध करवाता है और साथ में किसी न किसी रूप में टैक्स मिलने से मनी का रोटेशन होता है और इससे उद्योग भी लाभान्वित होते हैं। क्योंकि एक उद्योग लगने से उससे कई जुड़े हुए उद्योग भी होते हैं, जो सबमें असर डालते हैं।
-नितिन अग्रवाल, प्रोपराइटर, मंगलम सिक्यूरिटीज

उद्योगों में निवेश के लिए अप्रवासी भारतीयों को आमंत्रित करना राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल का सराहनीय कदम है। राइजिंग राजस्थान से उद्यमियों और युवाओं में उद्योगों के प्रति एक नई सोच जागृत हुई है। सरकार को इस समिट के जरिए नए हाईवे और रिंग रोड पर ट्रांसपोर्ट नगर बसाने की योजना भी लानी चाहिए, जिससे ट्रांसपोट्र्स को सुविधाएं मिल सके।
-चाननमल अग्रवाल,अध्यक्ष, राजस्थान ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन

 

 

 

Rising Rajasthan का विजन वैसे तो अच्छा है, लेकिन यह धरातल पर उतरे तभी इसकी सार्थकता है। पिछले काफी समय से ऐसा नहीं हो पा रहा है। अगर कोई निवेशक इंडस्ट्री लगाना चाहता है, तो उसके लिए वातावरण भी सुलभ होना जरूरी है। इसके लिए पहले से सुनिश्चितता होनी चाहिए। मेरा कहना तो यही है कि सरकार छोटे और मझौले उद्योग धंधों पर ध्यान देकर उनके विकास की ओर ध्यान देकर योजनाएं लाए और उन्हें प्रोत्साहित करे, तभी उत्पादकता में बढ़ोतरी हो सकेगी।
-जितेंद्र अरोड़ा, डायरेक्टर, कॉनकोड, जयपुर

Rising Rajasthan से औद्योगिक विकास में ज्यादा विकास नहीं होगा, लेकिन बुनियादी ढांचा ठीक हो जाएगा।
-अशोक गांधी, प्रोपराइटर, गांधी केमिकल्स एंड लॉन्ड्री, सीतापुरा इंडस्ट्रीयल एरिया, जयपुर

 

 

कुंजेश कुमार पतसारिया



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH