Wednesday, October 16, 2024 |
Home » कार्यों में तेजी के साथ गुणवत्ता पर रहे फोकस : वैभव गालरिया

कार्यों में तेजी के साथ गुणवत्ता पर रहे फोकस : वैभव गालरिया

राजस्थान आवासन मंडल में उच्चस्तरीय बैठक हुई आयोजित

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। मुख्यमंत्री जन आवास योजना हो या अन्य कोई भी निर्माण, राजस्थान आवासन मंडल की प्राथमिकता गुणवत्ता होना चाहिए। ये कहना है प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास एवं आवासन विभाग तथा अध्यक्ष राजस्थान आवासन मंडल वैभव गालरिया का। मंडल के बोर्ड कक्ष में आयोजित बैठक में आवासन आयुक्त डॉ रश्मि शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
आगामी प्लानिंग, नीलामी, आवंटन प्रक्रिया पर चर्चा, राजस्व पर सुझाव : बैठक के दौरान वैभव गालरिया ने राजस्थान आवासन मंडल की ओर से किए जाने वाले आगामी निर्माण कार्यों और नीलामी प्रक्रिया को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि नीलामी और आवंटन प्रक्रिया में तेजी लाई जानी चाहिए, ताकि आवासन मंडल के राजस्व को बढाया जा सके और आगामी प्रोजेक्ट्स को भी समय पर पूरा करने में मदद मिल सके। साथ ही आमजन या अन्य संस्थाओं कीे ओर से आने वाले सुझावों पर मंथन किया जाना चाहिए तथा प्रदेश के विकास को लेकर जो भी संभव हो उसे पूरा किया जाना चाहिए। मण्डल अध्यक्ष ने भूमि अधिग्रहण संबंधी लंम्बित मामलों के शीघ्र निस्तारण पर जोर देते हुए कहा कि संबंधित प्रकरण निस्तारित होने के पश्चात् योजना बनाकर मुख्यालय भिजवाए।
समबद्धता और गुणवत्ता रहे प्राथमिकताएं : वैभव गालरिया ने कहा कि राजस्थान आवासन मंडल की ओर से किए जा रहे सभी कार्य चाहे वो साधारण निर्माण हों या फिर मुख्यमंत्री जन आवास योजना, सभी को समय पर पूरा करने पर फोकस किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा भी ना हो कि तेजी के कारण गुणवत्ता को भूल जाएं। उन्होंने कहा कि समय पर कार्य पूरा करने के साथ ही गुणवत्ता पर भी मंडल को पूरी तरह ध्यान दिया जाना चाहिए।
वैभव गालरिया ने कहा कि पौधारोपण में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान को पूर्ण रूप से समर्पित होकर ही सफल किया जा सकता है। इसके लिए मंडल के हर अधिकारी और कर्मचारी को अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा। उन्होनें कहा कि इस अभियान की वे खुद अपने स्तर पर सघन मोनिट्रिंग करेगें। इसके साथ ही श्री गालरिया ने कहा कि आवासन मण्डल की समस्त योजनाओं में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एवं वर्षा जल संचयन तकनीको का ईस्तमाल कर पानी का बेहतर उपयोग किया जाए। इन तकनीको के माध्यम से पानी की बरबादी को रोका जाना सुनिश्चित करें।
समस्याओं को दूर कर समन्वय से करेंगे काम : आवासन आयुक्त डॉ रश्मि शर्मा ने कहा कि आवासन मंडल में कार्य के दौरान सामने आने वाली समस्याओं को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा। साथ ही सभी विभागों से समन्वय बिठाकर हर कार्य को सम्पूर्णता के साथ सम्पन्न किया जाएगा। इसके लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को पहले आपस में समन्वय बिठाना होगा। तभी धरातल पर प्रोजेक्ट्स और प्लानिंग को उतारा जा सकेगा।
बैठक में सचिव डॉ. अनिल पालीवाल, मुख्य अभियंता प्रथम अमित अग्रवाल मुख्य सम्पदा प्रंबधक प्रवीण अग्रवाल अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक अनिल माथुर मुख्य अभियन्ता मुख्यालय तेजवीर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH