Monday, November 3, 2025 |
Home » Pidilite को दूसरी छमाही में बिक्री में दो अंकीय वृद्धि की उम्मीद

Pidilite को दूसरी छमाही में बिक्री में दो अंकीय वृद्धि की उम्मीद

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज/नई दिल्ली। Pidilite Industries के प्रबंध निदेशक Sudhanshu Vats ने कहा है कि कंपनी को चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में ‘दो अंक की अंतर्निहित मात्रा वृद्धि’ की उम्मीद है, जिसे इसके brand को आगे बढ़ाने के कदमों के साथ-साथ product नवोन्मेषण और marketing पहल से मदद मिलेगी। Vats ने कंपनी के quarterly results के बाद एक virtual media गोलमेज सम्मेलन में कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि दूसरी छमाही में उच्च EBITDA (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई) के साथ यह गति जारी रहेगी, क्योंकि production cost अभी भी स्थिर बनी हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें लगता है कि यह गति जारी रहेगी।’’ Vats ने कहा, ‘‘इसलिए, पहली छमाही में हमने जो दोहरे अंक की मात्रा वृद्धि हासिल की है, हम दूसरी छमाही में भी उसी गति को जारी रखना चाहते हैं।’’ Adhesive, Sealant और निर्माण रसायन बनाने वाली इस कंपनी की September तिमाही की एकीकृत शुद्ध बिक्री 9.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,540 करोड़ रुपये रही है। इसके अलावा, इसके EBITDA में 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई। Fevicol, M-Seal, Fevikwik, Dr. Fixit और Araldite बनाने वाली इस कंपनी ने चुनौतीपूर्ण वृहद आर्थिक माहौल में भी क्रमिक सुधार और बेहतर परिचालन मार्जिन के साथ दोहरे अंक की अंतर्निहित मात्रा वृद्धि दर्ज की है।

कंपनी आशावादी बनी हुई है और अनुकूल monsoon और मांग पर GST 2.0 के अप्रत्यक्ष प्रभाव के साथ-साथ निर्माण क्षेत्र में त्वरित वृद्धि के कारण सुधार की उम्मीद कर रही है।

Vats ने कहा, ‘‘पहली छमाही में हमारा EBITDA उच्चस्तर पर रहा है। मुझे लगता है कि अगर production cost स्थिर रहती है, तो हम लाभप्रद रूप से दोहरे अंक की अंतर्निहित मात्रा वृद्धि हासिल कर सकते हैं और संभवत: यह इससे अधिक भी रह सकती है।’’

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में Pidilite की एकीकृत शुद्ध बिक्री 10.5 प्रतिशत बढ़कर 6,740 करोड़ रुपये रही और इसका EBITDA 25.2 प्रतिशत बढ़ा।



You may also like

Leave a Comment