Saturday, January 3, 2026 |
Home » OLA Electric के 9,020 वाहन दिसम्बर में हुए पंजीकृत, बाजार हिस्सेदारी बढ़ी

OLA Electric के 9,020 वाहन दिसम्बर में हुए पंजीकृत, बाजार हिस्सेदारी बढ़ी

by Business Remedies
0 comments

Business Remedies/नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ओला इलेक्ट्रिक ने गुरुवार को बताया कि दिसम्बर 2025 में उसके 9,020 इलेक्ट्रिक वाहनों का पंजीकरण हुआ, जिससे कंपनी की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 9.3 प्रतिशत हो गई। यह आंकड़े सरकारी पोर्टल ‘वाहन’ के डेटा पर आधारित हैं।

कंपनी के अनुसार, दिसम्बर 2025 में ओला इलेक्ट्रिक की औसत बाजार हिस्सेदारी 9.3 प्रतिशत रही, जबकि महीने के दूसरे पखवाड़े में यह बढ़कर लगभग 12 प्रतिशत तक पहुंच गई। यह रुझान इलेक्ट्रिक दोपहिया सेगमेंट में मांग में तेज सुधार का संकेत देता है।

ओला इलेक्ट्रिक ने इस वृद्धि का श्रेय अपने सेवा सुधार कार्यक्रम ‘हाइपरसर्विस’ को दिया है। कंपनी ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य सेवा ढांचे को मजबूत करना है, जिसके तहत लंबित मामलों के निपटान, कार्यबल क्षमता बढ़ाने, स्पेयर पार्ट्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने और ग्राहक स्वयं-सेवा सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया। कंपनी के मुताबिक, दिसम्बर 2025 में 77 प्रतिशत सेवा अनुरोधों का निपटान उसी दिन कर दिया गया।

ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक भाविश अग्रवाल ने कहा, “शुरुआती संकेत मांग में सुधार की ओर इशारा कर रहे हैं। हम अपने अल्पावधि क्रियान्वयन और दीर्घकालिक प्रौद्योगिकी रोडमैप—दोनों को मजबूत कर रहे हैं। हमारा मानना है कि इससे ओला इलेक्ट्रिक की टिकाऊ वृद्धि के साथ-साथ परिचालन दक्षता में भी सुधार आएगा।”

कंपनी ने आगे बताया कि बाजार हिस्सेदारी में इस सुधार के चलते उसने तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पंजाब और हरियाणा सहित लगभग एक दर्जन राज्यों में शीर्ष तीन इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियों में अपनी स्थिति दोबारा मजबूत कर ली है।



You may also like

Leave a Comment